22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शीघ्र पूरा होगा बिहार में निर्माणाधीन पुलों का काम, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने दिये सख्त निर्देश

राजधानी में आर ब्लाॅक के जीपीओ आर्म को मार्च 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है.

पटना. पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को अपनी परियोजनाओं को मार्च 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है.

इसके साथ ही राजधानी में आर ब्लाॅक के जीपीओ आर्म को मार्च 2021 तक पूरा करने और कारगिल चौक से पटना मेडिकल काॅलेज अस्पताल, एनआइटी मोड़ तक की परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.

मंत्री बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिडेट द्वारा संचालित पुल एवं अन्य परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि अभी निगम द्वारा 11 मेगा पुल परियोजना, 166 अन्य पुल, सात कर्पूरी छात्रावास के निर्माण कार्य के अतिरिक्त 61 आरओबी, 20 बाजार समिति का जीर्णोद्धार कार्य, छह रोपवे निर्माण तथा चार वे ब्रिज आदि के कार्यों को कराने की निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

समीक्षा बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, निगम के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख उमेश कुमार, निगम के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र यादव, परामर्शी रवींद्र नाथ राय, उपमुख्य अभियंता शाकिर अली एवं सुनील कुमार के साथ-साथ अन्य संबंधित अभियंता उपस्थित थे.

श्री पांडेय ने कहा कि पुल निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा 2005-06 से अब तक कुल 2272 परियोजनाओं, जिनकी कुल लागत 14605 करोड़ रुपये है, का निर्माण कराया गया है.

इसमें मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना के अधीन 1147 पुल हैं, जिनकी लागत 2677 करोड़ है. 2005-06 से अभी तक अन्य कई योजनाओं का निर्माण कराया गया है, जिनमें 13 बड़े पुल, मेडिकल काॅलेज, राजगीर कन्वेंशन सेंटर, 29 कर्पूरी छात्रावास सहित कई महत्वपूर्ण योजनाएं हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel