24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में कोरोना की पाॅजिटिव रिपोर्ट आते ही फरार हुआ लड़का, मिले स्वाइन फ्लू के सात और मरीज

खगौल पीएचसी में रैपिड एंटीजन टेस्ट में सोमवार को उल्टी-बुखार से पीड़ित 10 वर्षीय एक लड़का कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही वह बिना दवा लिये अपना पुर्जा अस्पताल में ही छोड़ कर पीएचसी से भाग गया.

पटना के राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में सोमवार को हुई जांच में स्वाइन फ्लू (एच1एन1) के सात मरीज मिले. इनमें छह पटना व एक वैशाली का मरीज है. संस्थान के निदेशक डॉ कृष्णा पांडे ने बताया कि जांच के लिए तीन दिनों में 10 सैंपल आये थे. इनमें सात में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है. पटना में मिले छह नये मरीजों में 48, 29, 38 और 29 वर्ष के चार पुरुष और 23 व 30 वर्ष की दो महिला मरीज हैं. इसी प्रकार से वैशाली में 20 वर्ष महिला संक्रमित पायी गयी है. निदेशक ने बताया कि छह और सैंपल जांच के लिए आये हैं, जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आयेगी. संस्थान में अब तक 88 मरीजों के सैंपलों की जांच हो चुकी है. इनमें स्वाइन फ्लू के 15 मरीज मिले हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना की पाॅजिटिव रिपोर्ट आते ही खगौल पीएचसी से लड़का फरार

खगौल पीएचसी में रैपिड एंटीजन टेस्ट में सोमवार को उल्टी-बुखार से पीड़ित 10 वर्षीय एक लड़का कोरोना पॉजिटिव पाया गया. कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही वह बिना दवा लिये अपना पुर्जा अस्पताल में ही छोड़ कर पीएचसी से भाग गया. उसका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ है.

एम्स में एक मरीज निकला कोरोना पॉजिटिव

पटना एम्स में दो दिन पहले भर्ती हुए 52 वर्षीय मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना एम्स के कोरोना नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इधर पीएमसीएच में सोमवार को नौ लोगों की कोराना जांच हुई. लेकिन, इनमें से कोई भी पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

एनएमसीएच में चल रहा फ्लू क्लिनिक

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वाइन फ्लू के लिए आइसोलेशन वार्ड एमसीएच भवन में बनाया गया है. अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मरीजों के लिए फ्लू क्लिनिक भी संचालित हो रहा है. पीड़ित व संदिग्ध मरीजों के लिए बने अलग-अलग वार्डों में मरीज आने पर भर्ती कर इलाज किया जायेगा. ओपीडी में आने वाले मरीजों में लक्षण मिलते हैं, तो उसकी जांच करायी जायेगी. कोरोना मरीजों के लिए भी 40 बेड आरक्षित किये गये हैं.

अपर मुख्य सचिव ने की समीक्षा

सोमवार को अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों और मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों के साथ समीक्षा की. राज्य में तीन नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं, जबकि 44 एक्टिव केस हैं. इसे देखते हुए अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों को न सिर्फ जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया, बल्कि सभी जिलों में उपलब्ध ऑक्सीजन प्लांट की जांच कराने का भी निर्देश दिया है. अगर कहीं के प्लांट में किसी तरह की समस्या है, तो उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया गया.

Also Read: बिहार के किसान फसल क्षति राशि का कर रहे इंतजार, मुआवजा राशि जारी लेकिन नहीं निकली आवेदन की तिथि

अपर मुख्य सचिव ने वीसी के माध्यम से की गयी समीक्षा में सिविल सर्जनों और अधीक्षकों को निर्देश दिया गया कि जहां पर भी संदेहास्पद संक्रमित पाये जाएं, उनकी जांच करायी जाये. अस्पतालों में अभी कोरोना के मरीजों की संख्या बेहद ही कम है. फिर भी सभी जिलों को कोरोना को लेकर उपलब्ध बेड को तैयार रखने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel