26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना ने एक बार फिर दी मुजफ्फरपुर में दस्तक, एक साथ मिले 3 संक्रमित मरीज

बिहार में अभी संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो पा रही है. इस कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि बिहार में जो कोरोना केस मिल रहे हैं, वो नए वैरिएंट जेएन-1 के हैं या ओमिक्रॉन से पीड़ित हैं.

मुजफ्फरपुर. देश में नये वैरिएंट की दस्तक के बाद बिहार में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग जिलों से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. पटना, मुजफ्फरपुर, गया और सासाराम में कई मामले सामने आ चुके हैं. अब मुजफ्फरपुर में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दी है. इससे पहले गया में भी 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई थी, जबकि सासाराम में कोरोना से 10 साल की बच्ची की मौत हुई थी.

सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं

कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया था, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि बिहार में अभी संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग नहीं हो पा रही है. इस कारण यह पता नहीं चल पा रहा है कि बिहार में जो कोरोना केस मिल रहे हैं, वो नए वैरिएंट जेएन-1 के हैं या ओमिक्रॉन से पीड़ित हैं.

तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले

बिहार में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. मुजफ्फरपुर में एक बार फिर कोरोना ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है. एक साथ तीन संक्रमित मरीजों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. एसकेएमसीएच और सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर टेस्ट में आई रिपोर्ट के अनुसार तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है.

मरीजों में 12 साल का बच्चा और 20 साल की युवती भी शामिल

कोरोना से संक्रमित मरीजों में 12 साल का बच्चा और 20 साल की युवती भी शामिल है. इसमें दो कटरा और एक मीनापुर का रहने वाला है. तीनों मरीजों को खांसी, सर्दी और बुखार था जो अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने तीनों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, तब रिपोर्ट में ये कोरोना पॉजिटिव निकले. तीनों के ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

Also Read: बिहार: ठंड से यात्रियों का हाल बेहाल, कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी, अगले दिन पहुंच रहीं रात वाली ट्रेन

तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया

सदर अस्पताल का सैंपल एक जनवरी और एसकेएमसीएच के मरीज का सैंपल दो जनवरी को लिया गया था. डॉ. दास ने बताया कि कोरोना के तीनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. तीनों मरीजों की मॉनिटरिंग की जा रही है. सभी की स्थिति ठीक है। जिले में कोरोना के तीन नये मरीज मिल जाने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है.

पटना में भी दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले

बीते मंगलवार को पटना में भी दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें से एक की उम्र 19 साल तो दूसरे की 50 साल थी. 19 वर्षीय युवक बोरिंग रोड स्थित आनंदपुरी मोहल्ले का रहने वाला है. उसे सर्दी-खांसी, बुखार जैसे लक्षण के बाद जांच कराई गई थी. वहीं, एमएमसीएच में इलाज कराने आया 50 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित मिला. वह आलमगंज के बड़ी पटनदेवी का रहने वाला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel