27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में तीसरी लहर के बीच कोरोना बिस्फोट, पटना में 35 और गया में मिले 50 नये कोरोना पॉजिटिव

गया के टिकारी के एक बैंक के कर्मचारी, मगध मेडिकल के डॉक्टर व कर्मचारी भी संक्रमितों में शामिल है. पटना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. बुधवार को मिले मामलों के बाद अब जिले में 112 एक्टिव मरीज हो गये है.

राज्य में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. बुधवार को आयी जांच रिपोर्ट चौकाने वाली है. पटना में 16 वर्षीय किशोर सहित 35 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पटना में अगस्त के बाद इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में कोरोना के मरीज मिले है. उधर, गया मे एक दिन में 50 लोग संक्रमित पाये गये है.

गया के टिकारी के एक बैंक के कर्मचारी, मगध मेडिकल के डॉक्टर व कर्मचारी भी संक्रमितों में शामिल है. पटना जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 100 के पार पहुंच गयी है. बुधवार को मिले मामलों के बाद अब जिले में 112 एक्टिव मरीज हो गये है. उधर, गया जिले में सिर्फ मरीजों की संख्या अब 94 हो गयी है. नये संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 200 के पार हो गयी है.

जबिक रिकवरी रेट में दूसरी बार गिरावट दर्ज की गयी है. राज्य में कोरोना का रिकवरी रेट अब घटकर 98.31 प्रतिशत रह गया है. बुधवार को राज्य भर में एक लाख 69 हजार 661 सैंपलों की जांच की गयी, जबिक तीन लाख 57 हजार से अधिक लोगों को टीका दिया गया.

ओमिक्रॉन को लेकर सभी जिलों में सजगता बढ़ायी गयी

देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के मद्देनजर बिहार में जांच की संख्या बढ़ाने, मरीजों की ट्रैकिंग करने और टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. विदेशी यात्रियों के पॉजिटिव पाये जाने पर उनका कंट्रेक्ट ट्रेसिंग करने का भी निर्देश दिया गया है. राहत की बात है कि बिहार में अब तक ओमिक्रोन का एक भी केस नहीं मिला है.

Also Read: ओमिक्रॉन से ज्यादा खतरनाक वेरिएंट ने पटना में पसारे पांव, बिहार में कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक!
23 दिसंबर को राज्य में मिले थे सिर्फ नौ संक्रमित, अब दो अंको में केस

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जहानाबाद में चार, नालंदा व समस्तीपुर में तीन-तीन, मुजफ्फरपुर व सुपौल में दो-दो और औरंगाबाद, दरभंगा, किशनगंज, सीतामढ़ी, सीवान, वैशाली व पश्चिमी चंपारण में एक-एक केस मिले राज्य में 23 दिसंबर को सिर्फ नौ नये संक्रमित मिले थे. वही, 24 दिसंबर को 13 नये संक्रमित, 25 दिसंबर को 10 नये संक्रमित, 26 दिसंबर को 28 नये संक्रमित, 27 दिसंबर को 26 नये संक्रमित और 28 दिसंबर को 47 नये संक्रमित पाये गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel