26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में मोबाइल टीम घूम-घूम कर रही है संदिग्धों की कोरोना जांच, पटना में 20 मरीज ऑक्सीजन पर

महानगरों में कोरोना बेकाबू होने लगा है. जिसका डर पटना सहित पूरे बिहार के लोगों में बना हुआ है. पटना जिले में वर्तमान में 242 मरीज एक्टिव हैं. हालांकि कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

पटना. महानगरों में कोरोना बेकाबू होने लगा है. जिसका डर पटना सहित पूरे बिहार के लोगों में बना हुआ है. पटना जिले में वर्तमान में 242 मरीज एक्टिव हैं. हालांकि कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

वर्तमान में रिकवरी रेट 99.21 पर पहुंच गया है. वहीं, शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एम्स व एनएमसीएच समेत कुछ प्राइवेट अस्पतालों को मिला कर 20 ऐसे मरीज हैं, जो ऑक्सीजन पर शिफ्ट किये गये हैं.

इधर, होली के अवसर पर राज्य के बाहर से आने वाले प्रवासियों से फिर एक बार कोरोना फैलने की आशंका जतायी जा रही है. ऐसे में एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने उनकी जांच की व्यवस्था की है.

बाहर से आने वालों की रैंडम जांच पटना एयरपोर्ट, दानापुर रेलवे स्टेशन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पटना जंक्शन ,मीठापुर एवं बांकीपुर बस स्टैंड पर हो रही है. सोमवार को इन जगहों पर बड़ी संख्या में प्रवासियों की जांच की गयी.

जिले में कोरोना जांच के कुल 66 केंद्र चालू हैं. साथ ही शहरी क्षेत्र में पांच मोबाइल टीम कार्यरत है. मोबाइल टीम घूम-घूम कर संदिग्धों की कोरोना जांच कर रही है. पटना शहरी क्षेत्र के 22 सेंटर पर टेस्टिंग की व्यवस्था है, सिपाराडीह यूपीएचसी मंगलवार से चालू हो सकता है. सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक कोरोना जांच करवा सकते हैं.

इधर, पटना डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सोमवार को कोरोना के प्रति आम लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए जागरूकता रथ को रवाना किया. जिले में कंट्रोल रूम बनाया गया है. डीएम ने सप्ताह के सातों दिन और 24 घंटे इसे कार्यरत रखने एवं पालीवार कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel