लाइव अपडेट
गया के मगध मेडिकल अस्पताल में अरवल के कोरोना पॉजिटिव की मौत
गया के मगध मेडिकल कोविड अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी. आइसोलेशन वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एनके पासवान ने बताया कि मंगलवार को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड लेवल थ्री में इलाज के दौरान अरवल के रहनेवाले 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. इन्हें चार दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा गया शहर के रहनेवाले 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत इसी वार्ड में मंगलवार को ही हो गयी. इन्हें तीन दिन पहले यहां भर्ती कराया गया था. उन्होंने बताया कि दोनों की रिपोर्ट आरटीपीसीआर मशीन से कोरोना पॉजिटिव आयी थी. दोनों के शवों को कोविड प्रोटोकॉल के तहत पैकिंग कर अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया.
होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को मिलेगी बेहतर चिकित्सकीय सुविधा
सीवान : कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं एवं उनके स्वास्थ्य की देखभाल का लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है. इसे अत्यधिक प्रभावकारी बनाने के लिए प्रोजेक्ट स्टेप वन के सहयोग से टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन का क्रियान्वयन किया गया है. टेलीमेड कोविड हेल्पलाइन के लिए स्टेपवन के द्वारा कॉल सेंटर स्थापित किया गया है. कॉल सेंटर द्वारा होम आइसोलेशन में आवासित मरीजों को प्रतिदिन इंटरैक्टिव वॉइस रिस्पांस सिस्टम के माध्यम से कॉल किया जा रहा है. हेल्पलाइन के सुगम संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस संबंध में राज्य स्वास्थ समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने जिले के डीएम और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है.
जेएलएनएमसीएच को मिली प्लाज्मा एफेरेसिस मशीन
भागलपुर. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्लाज्मा एफेरेसिस मशीन (कंपोनेंट सेपरेटर मशीन) पहुंच गयी है. प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने के मामले में अस्पताल एक कदम और आगे बढ़ गया है. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा का कहना है कि कम से कम 15 दिनों में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज करने का लक्ष्य रखा गया है. कागजी प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. मशीन इंस्टाल करने का कार्य आरंभ कर दिया गया है.
पटना में सबसे अधिक मरीज मिले, कटिहार में भी मिले 200
पटना : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमण से संबंधित ताजा आंकड़ा जारी कर दिया है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. हर दिन सैकड़ों की संख्या में मरीजों का इजाफा हो रहा है. अपडेट के मुताबिक बिहार में 3741 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 90553 हो गई है.पटना में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं.
