लाइव अपडेट
अब पटना के खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार
पटना के बांसघाट के बाद अब पटनासिटी के खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार होगा. इसके लिए आवश्यक व्यवस्था की जा रही है. आये दिन कोरोना संक्रमितों की लगातार हो रही मृत्यु के कारण एक घाट पर अंतिम संस्कार करने के कारण परेशानी हो रही थी. बांसघाट में जगह की कमी के कारण एक साथ कई शवों को जलाना संभव नहीं हो रहा था. इसके कारण अब इसे दो भागों में बांट दिया जायेगा. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस आदि में मृत होने वाले कोरोना संक्रमितों के शव को बांसघाट पर और एनएमसीएच में होने वाली मौत के बाद शव को खाजेकलां घाट पर अंतिम संस्कार किया जायेगा. इससे फायदा होगा कि शव के अंतिम संस्कार के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा और जिला प्रशासन व अस्पताल प्रशासन पर से अतिरिक्त भार भी बंट जायेगा. इससे काम करने में और आसानी होगी. डीएम कंट्रोल रूम इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि बांस घाट के साथ ही अब खाजेकलां घाट पर भी कोरोना संक्रमितों के शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा.
छपरा सदर अस्पताल को मिलेगा दो और वेंटिलेटर
कोरोना संक्रमित रोगियों के इलाज में अब सुविधा होगी. राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल को दो और वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध कराने का निर्णय किया है. समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने इस आशय का पत्र जारी कर इसे सुनिश्चित कराने के लिए बीएमएसआइसीएल के निदेशक को जिम्मेदारी सौंपी है. प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार शर्मा ने बताया वेंटिलेटर सांस से संबंधित मरीजों के लिए बेहद जरूरी है. इसके सहारे गंभीर-से-गंभीर सांस से संबंधित मरीजों को बचाया जा सकता है. इस संबंध में बीएमएसआइसीएल से जल्द समन्वय स्थापित कर जिला अस्पताल में वेंटिलेटर मशीन लगाये जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी.
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 हजार के पार
कोरोना को लेकर सरकार ने नये आंकड़े जारी कर दिये हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 41111 हो गयी है. जानकारी के अनुसार 26 जुलाई को 812 मामले सामने आये जबकि 25 जुलाई को 1048 मामले मिले थे.
हड़ताल पर जाने की चेतावनी
एक बार फिर बीएसएससी के रवैये से नाराज राज्यभर के लैब टेक्निशियंस ने कोरोनकाल में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. इनके हड़ताल पर जाने से कोरोना जांच प्रभावित हो सकती है.
ऑनलाइन चिकित्सीय सलाह व्यवस्था
