लाइव अपडेट
बिहार में कोरोना से अबतक तीन पुलिसकर्मी की मौत
पटना : बिहार में कोरोना ने एक और पुलिसकर्मी की जान ले ली. टाउन थाना जहानाबाद में तैनात दारोगा गजेन्द्र कुमार ने संक्रमित होने की जांच रिपोर्ट के बाद अस्पताल में दम तोड़ दिया. वह 2009 में दारोगा के पद पर नियुक्त हुए थे. सरकार की घोषणा के अनुसार उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी या विशेष पेंशन की अतिरिक्त सुविधा दी जायेगी. पुलिस एसोसिएशन ने दोनों लाभ देने की मांग की है. इससे पहले एक दरोगा और एक हवलदार की मौत हो चुकी है. करीब 750 पुलिस कर्मी संक्रमित हो चुके हैं.
जिला औरंगाबाद के थाना हसपुरा के ग्राम शिवभजन बिगहा निवासी गजेन्द्र कुमार को 16 जुलाई को पॉजिटिव होने की जानकारी हुई थी. रिपोर्ट आते ही उनको मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गया में भर्ती करा दिया गया था. वहां उनका उपचार चल रहा था. शनिवार को उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. परिवार में पत्नी रीता देवी के अलावा तीन पुत्री और दो पुत्र हैं. एक पुत्र जन्म से ही विकलांग है.
बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने कहा है कि गजेंद्र के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी तथा विशेष पेंशन के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था भी सरकार के द्वारा होना चाहिए. गौरतबल है कि सरकार ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया है कि कोरोना योद्धा की संक्रमण के कारण मौत होती है तो उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी अथवा विशेष पेंशन में जो चाहेंगे वह लाभ दिया जायेगा. विशेष पेंशन के तहत मृत कर्मचारी की सेवा जितनी बची होगी उतने समय तक पूरा वेतन दिया जायेगा. उसके बाद नियमानुसार जो पेंशन बनती है वह दी जायेगी.
पटना के प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया जायजा
पटना: पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल ने जिला अंतर्गत बिहटा स्थित नेताजी सुभाष चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में कोविड-19 के इलाज की व्यवस्था का जायजा लिया.
जहानाबाद के कई इलाकों को किया गया सैनिटाइज
जहानाबाद: कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत कई वार्डों यथा- गड़ेरिया खंड, पुरानी सिविल कोर्ट, एरकी, देवरिया इत्यादि क्षेत्रों में सैनिटाइज जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया.
डीएम ने किया टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण
गया के जिलाधिकारी द्वारा बेला बॉर्डर के पास रसलपुर स्थित निजामिया यूनानी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 60 बेडों वाला बनाया जा रहा डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर एवं टेस्टिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया।
शेखपुरा में चला रोको टोको अभियान
शेखपुरा: जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले के सभी चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाया गया. जिसके तहत बिना मास्क पहनकर घूमने वालों को आर्थिक दंड लगाते हुए मास्क पहनने का सख्त निर्देश दिया गया.
दरभंगा में कोरोना से दो की मौत
दरभंगा : जिला में शनिवार को दो कोरोना संक्रमित की मौत हो गयी. दोनों मधुबनी के रहने वाले थे. इसमें से एक महिला थी, जबकि दूसरा युवक था. दोनों की उम्र करीब 40 वर्ष थी. जानकारी के अनुसार महिला की मेडिसिन वार्ड से कोरोना आइसीयू में ले जाने के दौरान हो मौत हो गयी. महिला को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान शनिवार अपराह्न 12 बजे महिला ने दम तोड़ दिया. वही युवक की मौत आइसोलेशन वार्ड में हो
गयी.