लाइव अपडेट
कोरोना से कैमूर में सब इंस्पेक्टर की मौत
भभुआ थाने में पदस्थापित 58 वर्षीय सब इंस्पेक्टर की शुक्रवार को कोरोना से मौत हो गयी. वह मोहनिया के डड़वा के रहनेवाले थे. पिछले छह जुलाई को मधेपुरा से तबादला होने के बाद उन्होंने भभुआ थाने में योगदान दिया था. 18 जुलाई को जब उनकी तबीयत बिगड़ी, तो भभुआ थाने के इंस्पेक्टर रामानंद मंडल द्वारा कोरोना का टेस्ट कराने एवं घर के लिए छुट्टी दे दी गयी थी. उसके बाद से वह अपने गांव डड़वा में रह कर मोहनिया में इलाज करा रहे थे. 19 जुलाई को ट्रूनेट से जांच के लिए उन्होंने सदर अस्पताल में अपना सैंपल दिया था. वहीं, 23 जुलाई को उन्होंने मोहनिया में एंटीजन किट से जांच करायी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. इस बीच वे सर्दी, खांसी, बुखार की समस्या से जूझ रहे थे और स्थानीय स्तर पर अपना इलाज करा रहे थे. शुक्रवार की सुबह अचानक उन्हें सांस में तकलीफ की समस्या शुरू हुई. इससे पहले गुरुवार की शाम को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. तबीयत बिगड़ने पर आनन-फानन में परिवार के लोगों द्वारा मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल को फोन कर सूचना दी गयी. दोपहर में उन्हें अस्पताल की एंबुलेंस से डड़वा से भभुआ लाया जा रहा था. इसी दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार तिवारी ने सब इंस्पेक्टर की कोरोना से मौत की पुष्टि की है.
पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आप्त सचिव प्रभाकर कुमार मिश्र एम्स में भर्ती
राज्य के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आप्त सचिव प्रभाकर कुमार मिश्र को शुक्रवार को सांस लेने में दिक्कत होने पर एम्स में भर्ती किया गया है. वे पिछले 10 दिनों से होम कोरंटिन थे. होम कोरंटिन रहने के दौरान वे मोबाइल के जरिये पटना सिटी के लोगों के सेवा कार्य में जुटे थे. उनके स्वास्थ्य में सुधार है.
सुपौल के कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक की इलाज के दौरान मौत
सुपौल जिले के कोरोना संक्रमित एक चिकित्सक डॉ महेंद्र चौधरी की शुक्रवार की सुबह पटना में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 25 निवासी डॉ चौधरी फिलवक्त अरवल जिला में पदस्थापित थे. जांच के दौरान गत 17 जुलाई को जांच के बाद उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 18 जुलाई को वे इलाज के लिए पटना चले गये थे, जहां उनका इलाज एम्स में चल रहा था. शुक्रवार की सुबह उनकी मौत हो गयी.
पीएमसीएच पहुंचे मंगल पांडेय, नर्सों ने किया हंगामा
