24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी के खिलाफ पटना में भी चल रहा है मानहानि का मुकदमा, सुशील मोदी ने दायर किया था केस

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह मामला दायर किया था. इसमें राहुल को अधिवक्ता के माध्यम से जमानत मिल चुकी है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की सूरत कोर्ट ने मानहानि के एक मामले में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के फैसले के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष इसको लेकर लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर है. आपको बता दें कि राहुल गांधी पर चलने वाला मानहानि का यह इकलौता मुकदमा नहीं था. राहुल गांधी के खिलाफ पटना के सीजेएम की अदालत में भी मानहानि का मुकदमा चल रहा है.

सुशील मोदी ने दायर किया था मामला

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह मामला दायर किया था. इसमें राहुल को अधिवक्ता के माध्यम से जमानत मिल चुकी है. हालांकि अगले माह गवाही होनी है और प्रक्रिया के तहत कोर्ट राहुल को समन भेज कर बुला सकता है.

सुशील मोदी ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत 

सुशील कुमार मोदी ने सूरत कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी सरनेम वाले लाखों लोगों ने सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी से अपमानित अनुभव किया. उनके विरुद्ध पटना सहित कई अन्य जगह भी मुकदमें दायर हुए. उन्होंने कहा कि इससे पहले राहुल गांधी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपमानित करने की मंशा से ”” चौकीदार चोर है ”” जैसा घटिया बयान दिया था.

विधानसभा में उठा राहुल गांधी की सजा का मामला

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां ने राहुल गांधी की मानहानि मामले में हुई सजा को लेकर न्यायिक व्यवस्था पर ही विधानसभा में सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कोर्ट का सम्मान है, पर भाजपा कोर्ट का भी इस्तेमाल करने लगी है. वैसे राहुल गांधी को बेल मिल गया है, पर सोचना होगा कि इस देश में अब हो क्या रहा है. यह लोकतंत्र पर कुठाराघात है. हालांकि, भाजपा विधायकों में इसका कड़ा विरोध जताया , जिससे सदन में कुछ देर के लिए शोर शराबे की स्थिति बन गयी. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग संविधान की शपथ लेकर सदन में आये हैं, उन्हें देश की न्यायपालिका पर सवाल उठाने का कोई हक नहीं है. कोर्ट के खिलाफ बयान सदन में नहीं आना चाहिए, यह कतई सही नहीं है.

डरी सत्ता की पूरी मशीनरी भी राहुल गांधी को नहीं डरा सकती

डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. लेकिन, इन हथकंडों से राहुल गांधी ना कभी डरे हैं और ना ही कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं और सच बोलते रहेंगे. यह बात राहुल गांधी की कोर्ट द्वारा सजा सुनाये जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel