23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वाइन फ्लू से घबराएं नहीं, बचाव से संभव है इलाज, जानिये क्या कहते हैं पटना के डॉक्टर

पटना सहित पूरे बिहार में लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे हुए हैं, यह राहत की बात है. चिंता की वजह एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) वायरस का एक्टिव हो जाना है. इस सीजन में अब तक सिर्फ लोग स्वाइन फ्लू के वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.

पटना. पटना सहित पूरे बिहार में लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे हुए हैं, यह राहत की बात है. चिंता की वजह एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) वायरस का एक्टिव हो जाना है. इस सीजन में अब तक सिर्फ लोग स्वाइन फ्लू के वायरस से संक्रमित पाये गये हैं.

वहीं पारस एचएमआरआइ के क्षेत्रीय निदेशक डॉ तलत हलीम ने कहा कि स्वाइन फ्लू से घबराने की जरूरत नहीं है. इस संक्रमण से बचाव संभव है . इंजेक्शन व दवा के माध्यम से मरीजों को ठीक किया जा रहा है. अगर किसी व्यक्ति को लक्षण दिखते हैं तो उन्हें समय पर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचना चाहिए.

क्या है लक्षण

स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों में नाक से पानी बहना या नाक बंद हो जाना, सांस लेने में तकलीफ, गले में खराश, सर्दी-खांसी, बुखार, सिरदर्द, शरीर दर्द, थकान, ठंड लगना, पेट दर्द और कभी-कभी दस्त उलटी आने जैसी दिक्कत हो सकती है.

कैसे करें बचाव

खांसी, जुकाम, बुखार के रोगी दूर रहें. आंख, नाक, मुंह को छूने के बाद किसी अन्य वस्तु को न छूएं व हाथों को साबुन व एंटीसेप्टिक से धोकर साफ करें. खांसते, छीकते समय मुंह व नाक पर कपड़ा रखें. दही का सेवन नहीं करें, छाछ ले सकते हैं. खूब उबला हुआ पानी पीयें व पोषक भोजन व फलों का उपयोग करें.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel