22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में घरेलू कलह बनी जानलेवा, पूर्णिया में मां-बेटे ने जहर खाया तो सासाराम में पिता ने बेटियों का गला रेता

सोमवार को भी बिहार में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं. कटिहार में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक मां ने अपने बेटे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली, वहीं रोहतास में पारिवारिक झगड़े के दौरान एक पिता इस कदर जल्लाद बन गया कि आपनी ही दो बेटियों का गला रेत दिया.

पटना. बिहार में पारिवारिक कलह अब जानलेवा होती जा रही है. आये दिन छोटे-मोटे घरेलू झगड़े में लोग एक दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जा रहे हैं. बहस कब झड़प में तब्दील हो जाये दोनों पक्ष में से कोई नहीं जानता. रिश्तों का लिहाज खत्म होता जा रहा है. रिश्तों के बीच ऐसी कटूता आ जाती है कि जिसे प्यार से सहलाना था, गुस्से में लोग उसका ही गला रेत दे रहे हैं. सोमवार को भी बिहार में ऐसी कई घटनाएं सामने आयी हैं. कटिहार में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक मां ने अपने बेटे के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली, वहीं रोहतास में पारिवारिक झगड़े के दौरान एक पिता इस कदर जल्लाद बन गया कि आपनी ही दो बेटियों का गला रेत दिया. शुक्र रहा कि घाव गहरे नहीं हुए और दोनों बच्चियों की जान बच गयी.

मां बेटे के बीच हुआ था विवाद

पहली घटना पूर्णिया से है. वहां से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पूर्णिया में एक पूर्व पत्रकार की पत्नी और बेटे ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है. घटना सहायक खजांची थाना क्षेत्र के भट्ठा शिवपुरी मोहल्ले की है. एक साथ दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि पूर्व पत्रकार अशोक मित्रा की पत्नी स्निग्धा मित्रा और उनके पुत्र पारिजात मित्रा ने अपने ही घर में जहर खा लिया. दोनों की स्थिति काफी नाजुक थी. सूचना मिलते ही परिजनों द्वारा आनन-फानन में दोनों को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान मां और बेटे दोनों की मौत हो गई.

दोनों की मौत जहर खाने से हुई

बताया जा रहा है कि मां और बेटे के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद दोनों ने जहर खा लिया और उनकी मौत हो गई. इलाज कर रही डॉक्टर चांदनी ने बताया कि दोनों ने पॉइजन खाया है, जो काफी खतरनाक होता है. इसमें बचने की संभावना कम होती है और इसी जहर से दोनों की मौत हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक खजांची थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Also Read: बिहार में त्योहारी मौसम में नये ट्रेंड के आभूषण का बढ़ा क्रेज, धनतेरस पर बेहतर कारोबार की बढ़ी उम्मीद

पिता ने दो बेटियों का गला रेता

इधर, दूसरी खबर रोहतास से है. रोहतास जिले में एक पिता की हैवानियत सामने आई है. सनकी पिता ने मामूली बात पर अपनी ही दो बेटियां का धारदार हथियार से गला रेत दिया और उनकी जान लेने की कोशिश की. दोनों को गंभीर हालत में सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना कैमूर के सवार थाना क्षेत्र के रामपुर की है. बताया जा रहा है कि आरोपी पिता सोनू सिंह ने पारिवारिक विवाद में अपने 16 वर्षीया बेटी मानसी कुमारी और 7 वर्षीय बेटी माया को धारदार हसुआ से गला रेतने की कोशिश की.

छोटी बेटी की हालत गंभीर

घायल बड़ी बहन मानसी कुमारी ने बताया कि जब वह अपने बुआ के घर से लौटी तो उसके पिता सोनू सिंह आग बबूला थे और किसी पारिवारिक विवाद पर घर में रखें हसुआ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिससे छोटी बहन माया तथा खुद मानसी गंभीर रूप से जख्मी हो गई. इस घटना के बाद आरोपी पिता फरार हो गया है. दोनों बच्चियों को इलाज के लिए कैमूर से रोहतास के सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों का इलाज चल रहा है. छोटी बच्ची माया की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel