27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja: मिर्जापुर मोड़ पर दिखेगा दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर, जानिए इसके निर्माण में कितना आयेगा खर्च..

इस पंडाल का बजट करीब पांच लाख रुपये का है और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस बार इस पूजा समिति अपनी भव्यता के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा पंडाल बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है.

संजय तिवारी शांडिल्य,

बिहार के गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड की सोनबरसा पंचायत और एनएच 27 पर स्थित मिर्जापुर मोड़ पर बन रहे भव्य पंडाल का स्वरूप छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर का होगा, जिसमें मां दंतेश्वरी अपने विराट स्वरूप के साथ विराजेंगी. प्रखंड क्षेत्र की बात करें, तो मिर्जापुर मोड़ पर बनने वाला पंडाल अपनी सजावट तथा बेहतर व्यवस्था के कारण नंबर वन पर आता है. निर्मित हो रहे पंडाल के पास पर्याप्त जगह होने के कारण यहां पंडाल की भरपूर सजावट की जाती है. मिर्जापुर के नवयुवक दल द्वारा निर्मित दुर्गा पूजा पंडाल हर वर्ष अपनी सजावट तथा आकर्षक पंडाल के लिए प्रसिद्ध है.

दंतेवाड़ा के मां दंतेश्वरी मंदिर

यहां लगे झालर तथा रंग-बिरंगी रोशनी दर्शक श्रद्धालुओं को बांधे रखती हैं. इस बार यहां का पंडाल छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित सुप्रसिद्ध मां दंतेश्वरी मंदिर के रूप में अपनी भव्यता श्रद्धालुओं को दिखायेगा तथा असुरों का संहार करतीं मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा पहाड़ पर स्थित रहेगी. इसके अलावा पंडाल में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों के दर्शन भी दर्शक कर सकेंगे. इस बार इस पंडाल का बजट करीब पांच लाख रुपये का है और लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस बार इस पूजा समिति अपनी भव्यता के 25वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी पूजा पंडाल बनाने की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस बार इस पंडाल की ऊंचाई करीब 40 फुट होगी और पंडाल करीब 12 सौ वर्ग फुट में रहेगा तथा मूर्ति की ऊंचाई करीब 18 फुट होगी. इसके अलावा एक सेल्फी प्वाइंट भी बनेगा, जहां दर्शक अपनी सेल्फी ले सकेंगे.

Also Read: Bihar weather update: माॅनसून जाने में अभी कितना लगेगा समय, जानिए दुर्गापूजा में कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम
मिर्जापुर मोड़ पर एक-एक किमी तक हाइवे रहेगा जगमग

मिर्जापुर का नवयुवक दुर्गा पूजा का लेकर मिर्जापुर मोड़ से हाइवे पर दोनों ओर एक-एक किमी तक झालर और बल्ब लगायेगा, साथ ही ये झालर बरौली रोड तथा रूपनछाप रोड पर भी सड़क की दोनों ओर लगाये जायेंगे. इन लाइटों से मिर्जापुर तथा आसपास के क्षेत्र में रात को भी दिन का नजारा दिखाई देगा. लगातार लाइटिंग के लिए कई बड़े और पावरफुल डीजी की व्यवस्था कर दी गयी है. इसके अलावा नवयुवक दल के वालंटियर श्रद्धालु दर्शकों की सहायता और सुरक्षा के लिए लगातार लगे रहेंगे और दर्शन के लिए श्रद्धालु कतारबद्ध होकर जायेंगे. दुर्गा पूजा में सप्तमी से लेकर अंत तक लगातार भंडारे का आयोजन होगा. इसके अलावा लखनऊ से पहुंचे कलाकार रंगारंग देवी जागरण की प्रस्तुति भी लगातार देंगे.

मोतिहारी के कलाकार दे रहे अंतिम रूप

मां के दरबार को अलौकिक रूप देंगे मोतिहारी के कलाकार नवयुवक दल मिर्जापुर के पंडाल की साज-सज्जा और उसे बेहतर रूप देने की जिम्मेदारी माेतिहारी के कारीगरों पन्नालाल साह, अनिल साह, मजहर आलम विनोद साह, निरंजन कुमार तथा पंडित सहनी को दी गयी है. मूर्ति बनाने के लिए बरौली भड़कुइयां के झूलन पंडित, भूलन पंडित आदि लगे हैं तो पंडाल के लिए मोतिहारी के कारीगर लगे हैं.

कहते हैं आयोजक

नवयुवक दल द्वारा दुर्गा पूजा कराये जाने से उत्तरांचल में जान आ जाती है. मिर्जापुर मोड़ तथा बाजार और हाइवे इस समिति की लाइटों से रोशन रहता है. पिछली बार यहां सेल्फी प्वाइंट नहीं बनाया गया था, लेकिन इस बार युवाओं में सेल्फी का क्रेज देखते हुए सेल्फी प्वाइंट बनाया जा रहा है. – गुप्तेश्वर तिवारी, अध्यक्ष

इस बार पहले से बेहतर व्यवस्था और श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है. इस बार मां दंतेश्वरी के मंदिर के आकार का भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है, जो लोगों के लिए नया होगा, दर्शक अधिक आयेंगे. पिछले 25 वर्षों से पूजा का आयोजन हो रहा है, जिसमें आसपास के युवाओं की बेहतर भागीदारी रहती है.- मुकेश यादव, सचिव

आयोजन में इनकी है मुख्य भूमिका

नवयुवक दल मिर्जापुर में अध्यक्ष गुप्तेश्वर तिवारी, सचिव मुकेश यादव के अलावा दीपू सिंह, अनिल यादव, राजू कुशवाहा, राजू यादव, अभिषेक कुमार, महेश यादव आदि की भूमिका सराहनीय रहती है और वे तन-मन से लगे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel