25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना विश्वविद्यालय में कल देर रात खुल जायेगा नामांकन पोर्टल, चार जून तक भरे जायेंगे ऑनलाइन आवेदन

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक नामांकन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 18 जून को किया जायेगा. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि इसमें जेनरल व वोकेशनल कोर्स के लिए एक ही दिन अलग-अलग समय पर एंट्रेंस टेस्ट ले लिया जायेगा.

पटना विश्वविद्यालय में स्नातक (जेनरल व वोकेशनल कोर्स) 2022 सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया दो मई से शुरू होनी वाली है. एक मई को ही देर रात बारह बजे के बाद ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल को खोल दिया जायेगा. शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में देर शाम तक नामांकन को लेकर प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें नामांकन को सिलसिलेवार ढ़ंग से और पारदर्शी तरीके से किये जाने पर काफी देर तक विचार विमर्श किया गया. प्राचार्य के द्वारा कॉलेज के अन्य शिक्षकों से इस संबंध में सुझाव भी लिये गये. नामांकन के लिए एक कंबाइंड परीक्षा होगी.

18 जून को टेस्ट

स्नातक नामांकन के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन 18 जून को किया जायेगा. स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो अनिल कुमार ने बताया कि इसमें जेनरल व वोकेशनल कोर्स के लिए एक ही दिन अलग-अलग समय पर एंट्रेंस टेस्ट ले लिया जायेगा. वैसे फाइनल निर्णय नोडल संस्थान लेगी कि किस प्रकार से उक्त दोनों कोर्स के लिए टेस्ट आयोजित कराने हैं. इस विचार चल रहा है. दोनों के प्रश्न पत्र अलग-अलग होंगे. दोनों कोर्स के लिए छात्र अलग-अलग आवेदन भी करेंगे. जेनरल कोर्स में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए 40 अंकों का जीएस व संबंधित विषय जिसमें वे ऑनर्स करना चाहते हैं, उससे 60 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. कुल सौ अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे. इसी प्रकार वोकेशनल कोर्स में सौ अंकों के सामान्य प्रश्न सभी के लिए कॉमन होंगे.

ऑनलाइन काउंसेलिंग पर चल रहा विचार

कोरोना की चौथी लहर की आशंका को देखते हुए ऑनलाइन काउंसेलिंग पर विचार चल रहा है. हालांकि अभी निर्णय नहीं लिया गया है. शनिवार को इस पर कोई ठोस निर्णय कर गाइडलाइन जारी होगी. छात्रों को आवेदन के दौरान ही अपने सभी प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन अपडेट करने का ऑप्शन दिया जायेगा.

Also Read: सीएम डिजिटल हेल्थ स्कीम को मंजूरी, बिहार में 702 डेंटल हाइजिनिस्ट की होगी बहाली, 300 करोड़ होंगे खर्च
पीजी रेगुलर कोर्स के लिए एक जुलाई से भरे जायेंगे फॉर्म

पटना विश्वविद्यालय में पीजी के लिए 1 जुलाई से फॉर्म भरा जायेगा. 20 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे. पीजी में जिनमें लिखित परीक्षा का प्रावधान है वह 25 और 26 जुलाई को एंट्रेंस टेस्ट होगा. वहीं जिसमें स्नातक के अंक के आधार पर नामांकन होना है उसमें विषयवार मेरिट लिस्ट जारी कर नामांकन लिया जायेगा. एलएलबी का एंट्रेंस टेस्ट 18 जून को होगा. नामांकन के लिए अंतिम तिथि 20 अगस्त तक हैं. एक सितंबर से सत्र प्रारंभ होगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel