22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का दौर शुरू, गैप की मांग को लेकर छात्रों ने किया हंगामा

पटना यूनिवर्सिटी में पीजी थर्ड सेमेस्टर (सत्र 2021-23) की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. यूजी पार्ट थर्ड की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू हो रही है. परीक्षा 27 अप्रैल तक चलेगी. इस बीच ईद भी है और ऐसे में छात्रों का कहना है कि परीक्षा में किसी भी तरह का गैप नहीं दिया गया.

पटना यूनिवर्सिटी में पीजी थर्ड सेमेस्टर (सत्र 2021-23) की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गयी. पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा पटना कॉलेज और सायंस कॉलेज में दूसरी पाली में आयोजित हुई. परीक्षा 28 अप्रैल तक चलेगी. इसके साथ एलएलएम (पीजी लॉ) थर्ड सेमेस्टर का एग्जाम भी 13 से 27 अप्रैल के बीच दूसरी पाली में सायंस कॉलेज में होगा. फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी. एलएलएम फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2022-24) की परीक्षा दूसरी पाली में पटना कॉलेज में होगी.

20 अप्रैल से यूजी पार्ट थर्ड की परीक्षा

वहीं, यूजी पार्ट थर्ड की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू हो रही है जो 27 अप्रैल 2023 तक चलेगी. 20 अप्रैल को जनरल एंड इन्वायरमेंटल स्टडीज, 24 अप्रैल को पेपर 5, 25 अप्रैल को पेपर 6, 26 अप्रैल को पेपर 7, 27 अप्रैल को पेपर 8 की परीक्षा होगी. वहीं, एलएलबी पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा 18 अप्रैल से शुरू होगी. इसका सेंटर पटना ट्रेनिंग कॉलेज बनाया गया है. परीक्षा सुबह 10 बजे से एक बजे तक चलेगी.

परीक्षा में गैप की मांग को लेकर हंगामा

यूनिवर्सिटी में गुरुवार को छात्रों ने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे स्टूडेंट्स ने पीयू प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया. स्टूडेंट्स ने कहा कि ग्रेजुएशन थर्ड इयर की परीक्षा 20 से शुरू होने वाली है. परीक्षा में एक दिन का भी गैप नहीं दिया गया है. हंगामा में छात्र संघ के सदस्य भी शामिल थे. एक घंटे से अधिक समय तक हंगामा चलता रहा, जिसके कारण पीयू का मेन गेट एक घंटे तक बंद रहा. छात्र संघ के प्रतिनिधि अध्यक्ष आनंद मोहन, उपाध्यक्ष विक्रमादित्य, महासचिव विपुल कुमार, काउंसेलर रामधनी कुमार, शिवम कुमार, प्रकाश तिवरी, शिवम नयन के साथ अन्य लोग प्रदर्शन में शामिल थे. इसके बाद छात्र संघ प्रतिनिधियों से बातचीत हुई.

एक दिन का गैप देने पर विचार किया जा रहा

कुलपति प्रो गिरीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वे कार्यालय नहीं आये थे. हालांकि शाम को कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी से बताया कि परीक्षा नियंत्रक से बात हुई है. परीक्षा तय समय पर ही शुरू होगी. हालांकि परीक्षा में एक दिन का गैप देने पर विचार किया जा रहा है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को बैठक होगी. अंतिम निर्णय उसी दिन लिया जायेगा. हालांकि एक दिन का गैप देने की बात कही गयी है.

Also Read: Cyber Crime: पटना के व्यवसायी ने कुरियर कंपनी की साइट पर किया सर्च, गंवा बैठे 3.46 लाख रुपये
परीक्षा में किसी भी तरह का गैप नहीं

यूजी पार्ट थर्ड की परीक्षा 20 अप्रैल से शुरू हो रही है. परीक्षा 27 अप्रैल तक चलेगी. इस बीच ईद भी है और ऐसे में छात्रों का कहना है कि परीक्षा में किसी भी तरह का गैप नहीं दिया गया. 24 अप्रैल को पेपर 5, 25 अप्रैल को पेपर 6, 26 अप्रैल को पेपर 7, 27 अप्रैल को पेपर 8 की परीक्षा होगी. परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा के लिए मगध महिला कॉलेज, बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज, वाणिज्य महाविद्यालय, पटना साइंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, पटना ट्रेनिंग कॉलेज, वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज को सेंटर बनाया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel