30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में छह और सात मार्च को होगी जी-20 की बैठक, देश 30 के प्रतिनीधि होंगे शामिल, ये की जा रही एतिहासिक तैयारी

भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की 200 अलग-अलग बैठकें होंगी, जिसमें कुछ बैठकों की मेजबानी बिहार को भी मिली है. इस ऐतिहासिक मेजबानी के लिए बिहार ने तैयारी शुरू कर दी है. इस सम्मेलन में 30 राष्ट्रों के अलावा पांच आमंत्रित सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन की 200 अलग-अलग बैठकें होंगी, जिसमें कुछ बैठकों की मेजबानी बिहार को भी मिली है. इस ऐतिहासिक मेजबानी के लिए बिहार ने तैयारी शुरू कर दी है.इस सम्मेलन में 30 राष्ट्रों के अलावा पांच आमंत्रित सदस्य राष्ट्रों के प्रतिनिधि भाग लेंगे. बिहार आने वाले अतिथियों का स्वागत किस तरह से किया जाए, इसकी ट्रेनिंग पर्यटन क्षेत्र से जुड़े होटल व्यवसायी और दूसरे साझेदारों को केंद्रीय पर्यटन मंत्रालाय द्वारा दी जा रही है. भारत पर्यटन केंद्र के निदेशक वाई नीलकंठन ने बताया कि सभी स्टेकहोल्डर्स को सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग दी गयी और आगे भी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि हमारे उद्योग में परोक्ष एवं अपरोक्ष जो भी लोग पर्यटन कार्य से जुड़े हैं, उन्हें हमारे अतिथियों को मुस्कुराहट के साथ स्वागत किया जाना चाहिए. साथ ही स्वछता का पूरा ख्याल रखना चाहिए.

छह और सात मार्च को बिहार आयेंगे जी-20 के प्रतिनिधिमंडल

जी-20 की कुछ बैठकें पटना में भी होंगी. इसके लिए छह और सात मार्च को जी-20 के प्रतिनिधिमंडल बिहार आयेगा. बिहार में इसके लिए सरकार तैयारी कर रही है. प्रतिनिधिमंडल गया, राजगीर और नालंदा भी की जायेगी.कला- संस्कृति विभाग की प्रधान सचिव बंदना प्रेयषी इसकी नोडल पदाधिकारी बनायी गयी हैं.

क्या है सॉफ्ट स्किल्स

सॉफ्ट स्किल एक व्यापक क्षेत्र है, जिसमें सम्प्रेषण कौशल, श्रवण कौशल, टीम कौशल, नेतृत्व के गुण, सृजनात्मकता और तर्कसंगति, समस्या निवारण कौशल तथा परिवर्तनशीलता आदि सम्मिलित हैं. सॉफ्ट स्किल सामान्यतः अनुभव के आधार पर गुणवत्ता में सुधार किया जाता है.इन्हें पुस्तकों से नहीं सीखा जा सकता, लेकिन औपचारिक प्रशिक्षण निश्चित रूप से आपको कुशल बना सकता है और यदि आप विशिष्ट कौशलों में सुधार करना चाहते हैं , तो यह कुछ सूत्र और तकनीकों की शिक्षा प्रदान कर सकता है.सीधे तौर पर सॉफ्ट स्किल्स के बारे में कहा जाए, तो विपरीत परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखना और शांति से उस समस्या को सुलझाना ही सॉफ्ट स्किल है.

जी-20 के देश

जी-20 में 19 देश शामिल हैं. इन देशों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके, यूएसए और यूरोपीय संघ शामिल हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel