25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हावड़ा मुम्बई एक्सप्रेस से शराब के साथ दो गिरफ्तार, 30 बोतल विदेशी शराब बरामद

गया रेलवे स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने दो शराब तस्करों को 30 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक डिप्टी मेयर के साथ काम करने वाला बताया जा रहा है.

आरपीएफ की टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित एक नंबर प्लेटफॉर्म के मिडिल ओवरब्रिज के पास विदेशी शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम के झीलगंज के रहनेवाले रामजी रजक के पुत्र दीपक कुमार व विनोद प्रसाद के पुत्र अजीत कुमार के रूप की गयी है.

चलाया गया अभियान 

इस संबंध में आरपीएफ के वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ कमांडेंट) आशीष मिश्रा ने बताया कि ट्रेनों की सुरक्षित पास कराने को लेकर उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, उपनिरीक्षक सुबाष राम, प्रधान आरक्षी रवि कमाल, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी शशि शेखर व अपराध सूचना शाखा के आरक्षी दीपक कुमार ओझा व अन्य जवानों ने अभियान चलाया.

30 बोतल विदेशी शराब

अभियान के दौरान गाड़ी संख्या 12321 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन से उतर कर दो व्यक्तियों को संदिग्ध अवस्था में पीठ पर भारी पिट्ठू बैग लाद कर मिडिल ओवरब्रिज रैंप की तरफ जाते देखा गया. पुलिस को शक होने पर पूछताछ की. पूछताछ करने पर वह घबराने लगे. दोनों पिट्ठू बैग को जांच किया गया तो उसमें 30 बोतल विदेशी शराब पाया गया. शराब की कीमत 27 हजार रुपये आंकी गयी है. पुलिस गिरफ्तार युवक के खिलाफ रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Also Read: मुजफ्फरपुर के स्कूल में दवा स्प्रे करने से कई बच्चे हुए बेहोश, दो शिक्षिका की भी हालत बिगड़ी
डिप्टी मेयर के लिए करता था काम 

पकड़े गए दोनों युवक शहर के नई गोदाम झीलगंज मुहल्ले के रहने वाले हैं. सूत्रों का यह भी कहना है कि पकड़ा गया अजीत नगर निगम का दैनिक वेतन भोगी है. उसे डिप्टी मेयर अपने साथ ही रखते थे. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि वह डिप्टी मेयर के लिए बतौर निजी अंगरक्षक काम कर रहा था. वहीं दूसरे सूत्रों का कहना है कि वह डिप्टी मेयर का अर्दली के रूप में काम करता था. यही वजह है कि वह हर बड़े-छोटे कार्यक्रम में डिप्टी मेयर के साथ अक्सर देखा जाता रहा है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel