23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: रेलवे में बहाली के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाली जीएनएम गिरफ्तार, जानें पूरा मामला…

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में कार्यरत जीएनएम पिंकी कुमारी अब तक कुल 64 युवाओं को रेलवे में नौकरी के लिए फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र दे चुकी है. इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब कुछ युवा नियुक्ति पत्र लेकर डीआरएम कार्यालय सियालदह में नियुक्ति के लिए पहुंचे.

रोहतास. सूर्यपुरा थाने की पुलिस के सहयोग से पश्चिम बंगाल की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बलिहार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सूर्यपुरा में कार्यरत जीएनएम पिंकी कुमारी को फर्जीवाड़े सहित विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार जीएनएम को केस के आइओ एसआइ शांतनु पाल द्वारा बिक्रमगंज के एसडीजेएम कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल ले जाया गया है.

बंगाल पुलिस ले गई अपने साथ 

सूर्यपुरा थानाध्यक्ष प्रिया कुमारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सियालदह स्थित बालीगंज जीआरपी थाने में धोखाधड़ी सहित आइपीसी की विभिन्न धाराओं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यपुरा में जीएनएम के पद पर कार्यरत बलिहार निवासी बसंत सिंह यादव की पुत्री पिंकी कुमारी को उसके घर से गिरफ्तार कर बंगाल पुलिस अपने साथ ले गयी.

डीआरएम कार्यालय सियालदह में पहुंचे युवा, तो हुआ खुलासा 

इस संबंध में बंगाल पुलिस के पुलिस अवर निरीक्षक शांतनु पाल ने बताया कि बालीगंज रेलकर्मी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने थाने में दिये आवेदन में बताया है कि 24 वर्षीया पिंकी कुमारी ने कई युवाओं को रेलवे में बहाली का फर्जी नियुक्ति पत्र दिया था. इन युवाओं में सुरेश दीपक उम्र 37 वर्ष पिता श्याम सुरेश तमिलनाडु, भूपेंद्र शर्मा उम्र 24 वर्ष पिता विकास शर्मा, जिला कठुआ जम्मू कश्मीर, पारसनाथ 30 वर्ष तमिलनाडु, कार्तिकेय 29 वर्ष, पिता एलुमलाई चेन्नई आदि शामिल हैं. ये युवा नियुक्ति पत्र लेकर डीआरएम कार्यालय सियालदह में नियुक्ति के लिए आये थे. नियुक्ति पत्र का सत्यापन किया गया, तो नियुक्ति पैनल से भिन्न मिला.

युवकों ने पूछताछ में बताया पिंकी का नाम 

युवकों ने पूछताछ करने पर बताया कि वे एक लड़की से फोन के माध्यम से संपर्क में आये और उक्त लड़की ने ही रेलवे में बहाली का नियुक्ति पत्र दिया है. उक्त लड़की का सत्यापन रेल पुलिस बालीगंज द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किया गया. इसके बाद लड़की की पहचान रोहतास की रहने वाली 24 वर्षीय पिंकी कुमारी रूप में हुई.

विभिन्न बैंक खातों में 11 करोड़ रुपये पाये गये

पुलिस ने बताया कि लड़की के विभिन्न बैंक खातों में 11 करोड़ रुपये पाये गये हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस उसके सभी खातों को फ्रीज करा चुकी है. लड़की को बंगाल पुलिस के द्वारा एसडीजेएम बिक्रमगंज के माध्यम से ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल ले जाया गया है. वहीं, पश्चिम बंगाल से आये केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ शांतनु पाल ने बताया गया कि लड़की पिंकी कुमारी काफी शातिर है. काफी सतर्कता एवं गोपनीयता बरतते हुए उसके घर से घटना में इस्तेमाल मोबाइल फोन के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है.

64 युवाओं को दे चुकी है नियुक्ति पत्र 

आरोपित पिंकी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि वह अब तक कुल 64 युवाओं को रेलवे में नौकरी के लिए फर्जी तरीके से नियुक्ति पत्र दे चुकी है. वहीं, पीएचसी के कार्यालय सूत्रों से प्राप्त सूचना के अनुसार जीएनएम के पद पर कार्यरत पिंकी कुमारी अपने निजी कार्य को बताकर अनेक बार हफ्ते-10 दिन के लिए छुट्टी पर रहकर आउट ऑफ स्टेशन रहती थी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel