25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में सबसे अधिक बिजली चोरी, नालंदा दूसरे पायदान पर, 13 दिनों में पकड़े गये 336 मामले

राज्य में बिजली चोरी के अब तक के सबसे अधिक मामले पटना के पेसू क्षेत्र में सामने आये हैं. यहां 13 दिना में 336 मामले पकड़े गये.

पटना. राज्य में बिजली चोरी के अब तक के सबसे अधिक मामले पटना के पेसू क्षेत्र में सामने आये हैं. यहां 13 दिना में 336 मामले पकड़े गये. साथ ही दोषियों पर फाइन कर उनसे दो करोड़ 23 लाख रुपये की वूसली की गयी. इसके साथ ही नालंदा में तीन दिनों में 71 मामले पकड़े गये. साथ ही 30 लाख रुपये की वसूली की गयी.

भागलपुर शहर में 16 मामले बिजली चोरी के पकड़े गये और आठ लाख रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किये गये. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बिजली चोरी के मामले में नालंदा दूसरे नंबर पर और भागलपुर तीसरे स्थान पर है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार पटना के पेसू पूर्वी सर्किल डिवीजन में यहां दो से 14 अगस्त तक बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत 4746 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गयी. इसमें बिजली चोरी के करीब 336 मामले पकड़े गये. साथ ही फाइन के रूप में दो करोड़ 23 लाख रुपये वसूल किये गये. इसके तहत राजेंद्र नगर में 520 उपभोक्ताओं के यहां जांच की गयी.

13 दिनों में पकड़े गये 336 मामले

वहां बिजली चोरी के 19 मामले पकड़े गये और छह लाख 27 हजार रुपये फाइन के रूप में वसूल किये गये. पेसू क्षेत्र के कंकड़बाग-1 में 867 घरों में जांच की गयी. उसमें 68 के खिलाफ चोरी के मामले पकड़े गये. 47 लाख 57 हजार रुपये वसूल किये गये.

कंकड़बाग-2 में 543 घरों में जांच के बाद चोरी के 61 मामले पकड़े गये. साथ ही फाइन के रूप में 36 लाख 81 हजार रुपये वसूल किये गये. बांकीपुर इलाके में 523 घरों में जांच की गयी. साथ ही चोरी के 49 मामले पकड़े गये.

फाइन के रूप में 29 लाख सात हजार रुपये वसूल किये गये. गुलजारबाग में 1216 घरों में जांच की गयी. उस इलाके में चोरी के 70 मामले पकड़े गये. साथ ही फाइन के रूप में 55 लाख पांच हजार रुपये वसूल किये गये. पटना सिटी में 1077 घरों में जांच के दौरान चोरी के 69 मामले पकड़े गये. वहीं, फाइन के रूप में 47 लाख 78 हजार रुपये वसूल किये गये.

नालंदा और भागलपुर में तीन दिनों में 87 मामले पकड़े गये

नालंदा में 11, 12 और 14 अगस्त को करीब 550 घरेलू उपभोक्ताओं के यहां जांच की गयी. इसमें 71 एफआइआर दर्ज करवायी गयी. साथ ही करीब 30 लाख रुपये फाइन के रूप में वसूल किये गये. वहीं ,भागलपुर शहर के 388 घरेलू उपभोक्ताओं के यहां बिजली चोरी की जांच की गयी. इसमें 16 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी के आरोप में पकड़ा गया और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करवायी गयी. साथ ही करीब आठ लाख रुपये फाइन के रूप में वसूल किये गये.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel