23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

I.N.D.I.A की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज, जानिए ललन सिंह इस मीटिंग में क्यों नहीं होंगे शामिल

india alliance coordination committee की बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की जगह जल संसाधन मंत्री संजय झा आईएनडीआई की बैठक में शामिल होंगे.

विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की नवगठित को-ऑडिनेशन कमेटी की पहली बैठक आज (13 सितंबर) होगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. लेकिन इस बैठक में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह नहीं शामिल होंगे. जो सूचना आ रही है उसके अनुसार वे डेंगू से पीड़ित हैं. इस कारण वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की जगह जल संसाधन मंत्री संजय झा आईएनडीआई की बैठक में शामिल होंगे.

दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक 13 सितंबर की शाम को होगी और इसमें जो भी बातें होगी हम अपनी राय रखेंगे. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला चलाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब पहले भी होते आया है.यह कोई नई चीज थोड़े ही है.यह सब बेकार की बात है हम अपनी बात कोर्ट में रखेंगे.

दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर गठबंधन के 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी.जिसमें तेजस्वी यादव, ललन सिंह, हेमंत सोरेन,अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, टीआर बालू, संजय राउत, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और माकपा के एक सदस्य भी शामिल होंगे. लोकसभा चुनाव को लेकर 28 दलों के इस गठबंधन ने पिछले तीन माह से तैयारियां शुरू कर दी है. पिछली बैठक में इस गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित की गयी थी.

इसकी पहली बैठक 14 सितंबर यानी आज दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत होने की बात कही जा रही है. को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस पहली बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली पहुंच चुके हैं.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel