25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways/IRCTC/Train News : कोहरे के कारण तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द, आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिन घटे, देखें पूरी सूची

Indian Railways/IRCTC/Train News : 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक आठ जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिन कम हुए.

पटना .कोहरे का असर ट्रेनों के चलने पर दिखने लगा है. इसकी वजह से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को 16 से 31 जनवरी 2021 तक के लिए रद्द कर दिया गया है. 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक आठ जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के दिन कम हुए. रेलवे ने कोहरे के कारण तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द होने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इनमें नयी दिल्ली-मालदा टाउन व सियालदेह अजमेर शामिल हैं. वहीं, राजेंद्र नगर से दिल्ली के बीच चलने वाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस आठ जोड़ी ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी की गयी है.

रद्द रहनेवाली ट्रेन ट्रेनों के चलने के दिनों में कमी

कहां से कहां तक (16 दिसंबर से) रद्द

  • 02023: हावड़ा-पटना जनशताब्दी स्पेशल (वर्तमान में सप्ताह में 06 दिन), गुरुवार

  • 02024: पटना-हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल (वर्तमान में सप्ताह में 06 दिन), गुरुवार

  • 02391 : राजगीर-नयी दिल्ली श्रमजीवी स्पेशल, सोमवार

  • 02392 : नयी दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी स्पेशल, मंगलवार

  • 02393 : राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नयी दिल्ली संपूर्णक्रांति स्पेशल, बुधवार

  • 02394 : नयी दिल्ली-राजेन्द्रनगर टर्मिनल संपूर्णक्रांति स्पे., गुरुवार

  • 02553 : सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्स स्पेशल, मंगलवार

  • 02554 : नयी दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्स स्पेशल, बुधवार

  • 02561: जयनगर-नयी दिल्ली स्पेशल, गुरुवार

  • 02562: नयी दिल्ली-जयनगर स्पेशल, शुक्रवार

  • 05273: रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, गुरुवार

  • 05274: आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल, शुक्रवार

  • 02557: मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल बुधवार

  • 02558 : आनंदविहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल गुरुवार

  • 03307: धनबाद-फिरोजपुर कैंट स्पेशल गुरुवार

  • 03308: फिरोजपुर कैंट-धनबाद स्पेशल शनिवार

देर से आये और गये 36 विमान

शुक्रवार को सुबह में 10 बजे तक विजिबिलिटी 200 मीटर रहने के कारण विमानों के आने व उड़ने पर असर पड़ा. 36 विमानों के देर से आने व उड़ने के कारण एयरपोर्ट पर यात्रियों की भरमार रही.

Undefined
Indian railways/irctc/train news : कोहरे के कारण तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें रद्द, आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिन घटे, देखें पूरी सूची 3

इसे लेकर यात्री परेशान रहे. पांच घंटा तक देर से वाहनों के उड़ने के कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया. विमानकर्मी यात्रियों को समझाते भी रहे. 11 बजे विजिबिलिटी 800 मीटर, दोपहर में विजिबिलिटी एक हजार मीटर होने के बाद विमानों की लैंडिंग व उड़ान हुई.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel