27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indian Railways / IRCTC / Train News : ट्रेनों की विस्तार अवधि रेलवे सिस्टम पर होगी अपलोड, यात्रियों की दूर होगी परेशानी

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवधि विस्तार होनेवाली ट्रेनों की सूची जारी होने के बाद उसे सिस्टम पर लोड किया जाता है. इसमें एक से दो दिन लगता है.

पटना. यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही कई ट्रेनों की विस्तार अवधि को रेलवे इनफॉरमेशन सिस्टम पर अपलोड नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है. जो भी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही है, इसमें कई ट्रेनों में पहली फरवरी के बाद से टिकट नहीं कट रहे हैं.

इसे लेकर यात्री असमंजस की स्थिति में हैं. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना को लेकर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की परिचालन अवधि 31 जनवरी तक है. इससे आगे ट्रेनों की अवधि विस्तार होना है. यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों की विस्तार से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इस मामले में रेलवे अवधि विस्तार होनेवाले ट्रेनों की सूची गुरुवार को जारी करनेवाली है. इसके बाद ऐसे सभी ट्रेनों को सिस्टम पर लोड किया जायेगा. सिस्टम पर लोड होते ही उन सभी ट्रेनों का टिकट कटना शुरू हो जायेगा.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि अवधि विस्तार होनेवाली ट्रेनों की सूची जारी होने के बाद उसे सिस्टम पर लोड किया जाता है. इसमें एक से दो दिन लगता है.

अभी कई ट्रेनों का टिकट 31 जनवरी तक कट रहा है. उसके बाद अवधि विस्तार होनेवाली ट्रेनों का टिकट सिस्टम पर अपलोड होने के बाद टिकट कटना शुरू होगा.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel