22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss OTT 2 के घर में पहुंची मुंगेर की बेटी मनीषा रानी, जानें कैसे टिकटॉक और इंस्टाग्राम से बनी सेलेब्रिटी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में मुंगेर की बेटी मनीषा रानी हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री पूजा भट्ट सहित अन्य 12 दिग्गजों के साथ घर में समय बिता रही हैं. 17 जून से शुरू हुए इस शो में मनीषा अपने बिंदास बिहारी स्टाइल से पूरे देशवासियों के दिलों पर छा जायेगी.

टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के शौक ने मुंगेर की बेटी मनीषा रानी को बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 के घर में पहुंचा दिया है. जहां वह हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री पूजा भट्ट सहित अन्य 12 दिग्गजों के साथ बिग बॉस हाउस में समय बितायेंगी और अपने साफगोई व बिंदास बिहारी स्टाइल से पूरे देशवासियों के दिलों पर छा जायेगी. मनीषा के चयन से न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि हर मुंगेरी उस पर गर्व कर रहे हैं. उसे वोटिंग करने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चला रखा है.

कदम दर कदम फैमस होती गयी मनीषा, पहुंच गयी बिग बॉस हाउस

मनीषा रानी को बचपन से ही डांस व एक्टिंग का शोक है. मुंगेर जैसे छोटे शहर में भी जब-जब डांस का कंप्टीशन होता था तो वह भाग लेती थी. जिसके बाद वह टिक-टॉक पर डांस का रील्स बना कर सोशल मीडिया पर फेमस होने लगी. इसी दौरान वह कोलकाता डांस सीखने चली गयी. चाहत इतनी थी कि वह कोलकाता में जुम्मा क्लास में बच्चों को डांस सिखाने लगी और उससे मिलने वाले पैसे ही खुद भी सीखती रही. जब टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा तो वह खुद से स्क्रीप्ट तैयार कर उस पर रील्स बनाना शुरू किया. विभिन्न विषयों पर वह रील्स बना कर इंस्टाग्राम पर अपलोड करने लगी. लेकिन ठेठ बिहारी अंदजा में लोगों को हंसाने वाला वीड़ियो को लोगों ने खूब पंसद व लाइक किया. धीरे-धीरे फेमस होती गयी और उसका चयन वर्ष 2015 में डांस इंडिया डांस शो में हुआ. जिसमें वह पीबी राउंड तक पहुंची. एनटीवी के ‘गुड़िया रानी सभी पर भारी’ सीरियल में काम करने का ऑफर मिला. लेकिन कोरोना संक्रमण ने उसकी इस रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.

आईफा अवार्ड कार्यक्रम में पहुंची दुबई

मनीषा की जिद ने उसे कपिल शर्मा शो तक पहुंचा दिया. इस शो में उसने अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ काम किया. इस शो ने उसे नया मुकाम दिया. वर्ष 2023 में एक माह पूर्व दुबई में आयोजित आईफा अवार्ड में भाग लेने के लिए आमंत्रण मिला. विदित हो कि विश्व के सेलिब्रिटी लोगों को ही इस कार्यक्रम में बुलाया जाता है. इंस्टाग्राम पर इतने ब्लू टिक लगा कर इतने फाॅलोवर्स थे कि वह आईफा अवार्ड कार्यक्रम में दुबई तक पहुंच गयी. वह इतनी चर्चित सेलिब्रिटी हो गयी कि उसे बिग बॉस ओटीटी-2 के लिए चयन कर लिया गया. 17 जून को उन्होंने बिग बॉस हाउस में प्रवेश किया.

12 सेलिब्रिटी को बिग बॉस हाउस में मनीषा देगी टक्कर

बिग बॉस ओटीटी-2 में उसकी धमाकेदार एंट्री हुई है. जिसको होस्ट खुद सुपर स्टार सलमान खान कर रहे हैं. इस शो में दिग्गज अभिनेत्री पूजा भट्ट, पलक पुरस्वामी, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी जैसे 12 सेलिब्रिटी भाग ले रहे हैं. जिसमें मुंगेर की बेटी मनीषा उनको टक्कर दे रही है. 17 जून से जियो सिनेमा पर यह शो आ रहा है.

अंग्रेजी से स्नातक है मनीषा

मनीषा रानी मुंगेर शहर के शादीपुर की रहने वाली है. उसके पिता मनोज कुमार चंडी जो पेशे से ट्रांसपोर्ट कूरियर संचालक हैं. जबकि माता रागनी देवी गृहिणी है. मनीषा चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है. उसकी पढ़ाई मुंगेर में ही हुई है. प्रारंभिक शिक्षा उसने जोसपॉल एकेडमी घोषी टोला से पूरी की. रामलखन सिंह उच्च विद्यालय से उसने 2011 में मैट्रिक और बीआरएम कॉलेज से इंटर की. जबकि आरडी एंड डीजे कॉलेज से उसने अंग्रेजी में स्नातक पास किया.

Also Read: Fukra Insaan: यूट्यूबर अभिषेक मल्हान ने बिग बॉस ओटीटी 2 में ली धमाकेदार एंट्री, फैंस ने नंबर 1 पर किया रैंक
4.5 मिलियन है फाॅलोवर्स, परिजनों ने की वोट करने की अपील

इंस्टाग्राम व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर उसके रील्स देखने वालों की तादाद अच्छी-खासी है. 4.5 मिलियन फाॅलोवर्स उसका है. उनके पिता मनोज कुमार चंडी, बड़ी बहन सारिका कुमारी सहित मुंगेर के सैकड़ों लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर, आम जनता से मिल कर उसके पक्ष में वोट करने की अपील जनता से कर रही है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel