24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार बोर्ड इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा कल से, जूता-मोजा पहन कर केंद्र पर जाना होगा वर्जित

इस वर्ष परीक्षा में 5,825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे. शेष 50,610 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में शामिल होंगे.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2023 का आयोजन 26 अप्रैल से होगा. परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी, जो आठ मई तक चलेगी. राज्य के 105 परीक्षा केंद्रों पर 56,435 परीक्षार्थी (26,795 छात्राएं एवं 29,640 छात्र) शामिल होंगे. हर दिन दो पाली में परीक्षा आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह 9:30 से 12:45 तक और दूसरी पाली दो बजे से 5:15 बजे तक संचालित की जायेगी. दोनों पाली में परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा.

जूता-मोजा पहन कर केंद्र पर जाना होगा वर्जित

परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहन कर जाना वर्जित है. परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों व वीक्षक भी मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगे. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रति 500 परीक्षार्थी पर एक वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गयी है. 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. हर परीक्षा कक्ष में दो वीक्षक रहेंगे. परीक्षा कोविड-19 के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी एसओपी तथा कोविड अनुकूल व्यवहार का अनुपालन किया जायेगा.

कल हिंदी, जीव विज्ञान व अंग्रेजी की होगी परीक्षा

पहले दिन पहली पाली में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय के हिंदी विषय की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में विज्ञान संकाय के जीवविज्ञान, कला संकाय के इतिहास और वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले प्रवेश पर रोक लग जायेगी. बिहार बोर्ड की मानें तो पहली पाली में अंतिम प्रवेश नौ बजे तक और दूसरी पाली में अंतिम प्रवेश 1:30 बजे तक मिलेगा. इस परीक्षा के लिए पटना जिले में 3,718 परीक्षार्थियों के लिए सात परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

50,610 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी की देंगे परीक्षा

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा में 5,825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में शामिल होंगे. शेष 50,610 परीक्षार्थी कंपार्टमेंटल श्रेणी के रूप में शामिल होंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक्स घड़ी, स्मार्ट घड़ी, मैगनेट घड़ी पहनकर जाना मना है. परीक्षार्थी मात्र सूई वाली घड़ी पहल कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं.

Also Read: पढ़ाई के साथ अब कमाई कर सकेंगे छात्र, कॉलेज में ही मिलेगा काम, इन शर्तों को पूरा करने पर मिलेगी राशि
बनाया गया कंट्रोल रूम

समिति ने विशेष परीक्षा के सफल संचालन के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. जो 26 अप्रैल से आठ मई तक छह बजे सुबह से रात्र 10 बजे तक काम करेगा. परीक्षा संचालन के क्रम में कोई समस्या होने पर कंट्रोल रूम के नंबर 0612-2232227 या 0612-2232257 पर सूचित कर उसका समाधान प्राप्त कर सकते हैं.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel