26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : जांच के बाद बीइओ ने रसोइया पर कार्रवाई का दिया भरोसा

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के शकुराबाद बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत रसोईया के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही.

रतनी. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के शकुराबाद बाजार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत रसोईया के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने वरीय पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिखने की बात कही. मालूम हो कि सोमवार को दोपहर रसोइया रिंकू देवी द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा रानी कुमारी को रोटी मांगने पर गर्म छोलनी से मारपीट कर हाथ जला दिया था. उक्त मामले में डीपीओ एसएसए आनंद कुमार सहित अन्य अधिकारी सोमवार को देर शाम पहुंचकर जांच किया. जांच के दौरान छात्राओं को डरी सहमी रहने के कारण तत्काल प्रभाव से रसोइया को विद्यालय से घर भेज दिया. वहीं वरीय अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार ने विद्यालय पहुंचकर कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल किया एवं सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं पेन ड्राइव में जांच के लिए दो दिन की फुटेज ले गये. उक्त मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रवि कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में रसोईया अनुपस्थित पाई गई. जांच के लिए फुटेज पेन ड्राइव में लिया गया है. संबंधित के खिलाफ नियमानुकूल विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी को पत्र लिखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel