25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 107 सेविका व 158 सहायिका के पद हैं खाली

नौनिहालों के पालन पोषण व प्राथमिक शिक्षा देने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, जिसका पद जिले में काफी संख्या में रिक्त है.

भभुआ नगर. नौनिहालों के पालन पोषण व प्राथमिक शिक्षा देने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, जिसका पद जिले में काफी संख्या में रिक्त है. हालांकि, आंगनबाड़ी सेविका व खाली पड़े सहायिका के पद पर नियुक्ति करने के लिए आइसीडीएस डीपीओ ने समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजकर सूचित किया है कि जल्द प्रक्रिया पूरा कर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका की नियुक्ति करायी जाये, ताकि नौनिहालों की प्राथमिक शिक्षा बाधित न हो. इधर, आंकड़े पर नजर डाली जाये तो जिले में आंगनबाड़ी सेविका के लिए कुल स्वीकृत पद 1769 हैं, लेकिन 1662 सेविका चयनित है व 107 पद रिक्त है. सहायिका के लिए भी जिले में 1769 स्वीकृत पद है, जिसमें 1611 पदों पर सहायिका की नियुक्ति है व 158 पद खाली हैं. यानी कुल मिलाकर देखें तो सेविका व सहायिका का पद जिले में काफी संख्या में खाली है. इधर, खाली पड़े सेविका व सहायिका के पदों पर नियुक्ति के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आइसीडीएस ने समाज कल्याण निदेशालय को जिले में खाली पड़े पदों की सूची के साथ पत्र लिखा है. लिखे गये पत्र में कहा है कि जिले में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की कमी के कारण कई केंद्रों का संचालन नहीं हो पा रहा है. गौरतलब है कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका हमारे समाज में महिलाओं की सहायता करने का महत्वपूर्ण कार्य करती है. गांव हो या शहर गरीब और असहाय वर्ग के लोगों की मदद करने का कार्य करती है. सेविका व सहायिका बच्चों, माताओं और परिवारों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में मदद करती हैं और सामाजिक सुविधा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इतना ही नहीं आंगनबाड़ी सहायिका बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल करती है, उन्हें टीकाकरण दिलाने में मदद करती है और उनके सही विकास की जांच करती है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका माताओं को आहार से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है और बच्चों को पौष्टिक आहार की आदतें बनाने में मदद करती है. आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका गर्भवती महिलाओं की देखभाल करती है, उन्हें आवश्यक जानकारी प्रदान करती है. मालूम हो जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 1769 है, जिसमें से 1753 कार्यरत हैं व 84 आंगनबाड़ी केंद्र टैग कर संचालित होते हैं. = प्रखंडवार सेविका-सहायिका के खाली पदों की सूची प्रखंड सेविका सहायिका अधौरा 5 5 भभुआ 8 10 भगवानपुर 5 13 चैनपुर 12 16 चांद 4 13 मोहनिया 26 28 दुर्गावती 6 9 कुदरा 8 9 नुआंव 3 21 रामगढ़ 17 21 रामपुर 13 13 बोले डीपीओ– = इस संबंध में जानकारी देते हुए आइसीडीएस डीपीओ ने बताया खाली पड़े सेविका व सहायिका के पदों पर नियुक्ति के लिए समाज कल्याण निदेशालय को पत्र भेजा गया है. हरी झंडी मिलते ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी. = जिले में सेविका के लिए स्वीकृत 1769 पदों में 1662 पर कार्यरत सहायिका के लिए 1769 स्वीकृत पदों में 1611 पर है नियुक्ति = खाली पदों पर नियुक्ति के लिए आइसीडीएस डीपीओ ने लिखा पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel