चांद.
शनिवार को चांद थाना के प्रांगण में भूमि से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता भू राजस्व पदाधिकारी राणा प्रताप मिश्र व संचालन थाना अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने किया. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से भूमि से संबंधित काफी संख्या में मामले आये थे. इसमें दोनों पक्षों को बुलाकर कुल 22 मामलों का निष्पादन किया गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी चांद सतीश कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 मामलों का निष्पादन दोनों पक्षों को बुलाकर किया गया़ अभी कई लोग अपना आवेदन लेकर खड़े थे. महदाईच से घूरा राम, जमालपुर दिनेश कुमार, सुरहां, शिवरामपुर आदि कई गांव के लोग मौजूद थे. इसमें शिवरामपुर में एक ही परिवार के भूमि से संबंधित मामले में काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इस तरह जनता दरबार में पहली बाल काफी संख्या में फरियादियों की भारी भीड़ दिखी..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है