भभुआ नगर. जिला पदाधिकारी सुनील कुमार योगदान करते ही तलख तेवर में आ गये हैं. योगदान करने के दूसरे दिन ही जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने चैनपुर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय व मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित विभिन्न कार्यालय में कार्यरत 23 कर्मी बगैर सूचना के गायब मिले. गायब कर्मियों का एक दिन के वेतन कटौती करते हुए जवाब तलब करने का आदेश दिया. साथ ही कहा कि तीन दिनों के अंदर जवाब सहीं नहीं देने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. दरअसल, जिला पदाधिकारी सुनील कुमार मंगलवार को भारत माला परियोजना के स्पोर्ट वेरिफिकेशन कर वापस लौट रहे थे. वापस लौटने के क्रम में जिला पदाधिकारी ने चैनपुर प्रखंड, अंचल कार्यालय, सीडीपीओ कार्यालय व मनरेगा कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने सर्वप्रथम प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सात कर्मी कार्यालय से बगैर सूचना के गायब मिले. इसके बाद डीएम ने अंचल कार्यालय की जांच की, तो अंचल कार्यालय में भी बगैर सूचना के सात कर्मी गायब मिले. जिला पदाधिकारी ने मनरेगा कार्यालय की जांच की, तो यहां बगैर सूचना के पांच कर्मी व सीडीपीओ कार्यालय की जांच में बगैर सूचना के चार कर्मी कार्यालय से गायब मिले. इधर, बगैर सूचना के कार्यालय से गायब मिले कर्मियों पर कार्रवाई करने के लिए जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ को निर्देशित किया कि सभी अनुपस्थित कर्मियों की एक दिन का वेतन कटौती करते हुए जवाब तलब किया जाये. जवाब सही नहीं देने पर कार्रवाई की जाये. इधर, जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी संबंधित कर्मियों की एक दिन की वेतन कटौती करते हुए जवाब तलब किया गया. साथ ही आदेश दिया गया की तीन दिनों के अंदर जवाब दें, नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी सुनील कुमार का काफिला प्रखंड कार्यालय पहुंचते ही कर्मियों में हड़कंप मच गया. कर्मी सभी अपने कार्य में लग गये. हालांकि एकाएक जिलाधिकारी के योगदान करने के दूसरे दिन है प्रखंड कार्यालय सहित अन्य कार्यालय के निरीक्षण से कर्मियों में हड़कंप मचा रहा.. = कार्यालय समय से आएं कर्मी, नहीं तो होगी कार्रवाई जिला पदाधिकारी सुनील कुमार ने कार्यालय निरीक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि मैं स्वयं समय का कड़ाई से पालन करते हैं और यह अपेक्षा करते हैं कि जिले से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी कर्मी समय पर कार्यालय पहुंचे और आमजन के कार्यों को गंभीरता व प्रतिबद्धता के साथ निष्पादित करें. अगर जो कमी समय से कार्यालय नहीं आता है व निरीक्षण के दौरान गायब पाया जाता है, तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है