समेकित चेकपोस्ट से एक कार से पकड़ी गयीं 3700 गोलियां नालंदा में पुलिस व एसटीएफ की छापेमारी में 745 कारतूस बरामद गिरफ्तार सप्लायरों में एक कानपुर व दूसरा नालंदा का रहनेवाला प्रतिनिधि, मोहनिया शहर (कैमूर) मोहनिया-दुर्गावती के बीच जीटी रोड स्थित समेकित चेकपोस्ट पर रविवार को कैमूर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में एक ब्रेजा कार से 3700 कारतूस बरामद किये गये. सभी कारतूस .32 और 315 के हैं. वहीं, कारतूस के साथ कार सवार दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया. इनमें एक उत्तर प्रदेश का शत्रुघ्न और दूसरा बिहार के नालंदा का अभिजीत शामिल है. कारतूस की बड़ी खेप यूपी के कानपुर से बिहार के नालंदा लायी जा रही थी. इधर, कैमूर पुलिस की सूचना पर नालंदा में भी पुलिस व एसटीएफ ने छापेमारी की. इस दौरान 745 कारतूस बरामद हुए. इनमें सात सौ नाइन एमएम और 45 गोलियां एसएलआर की हैं. इसके साथ ही दोनों जगहों से बरामद कारतूस की संख्या 4445 पहुंच गयी है. नालंदा में कई जगहों पर अभी छापेमारी चल रही है. यह जानकारी एसपी हरिमोहन शुक्ला ने दी है. एसपी के मुताबिक, यूपी के शत्रुघ्न ने बताया कि मुझे नहीं मालूम है कि ये कारतूस कहां से आते हैं. कानपुर में एक अंकल ने इसे पहुंचाने के लिए दिया है. इसके लिए मुझे हर खेप पर पांच हजार रुपये मिलते हैं. एसपी ने बताया कि एसटीएफ व कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जीटी रोड के रास्ते यूपी से बिहार बड़ी संख्या में कारतूस को तस्करी कर ले जाया जाने वाला है. इस सूचना के आधार पर एसटीएफ और कैमूर पुलिस यूपी बिहार के बॉर्डर समेकित चेकपोस्ट पर वाहनों को चेक कर रही थी. इस दौरान रविवार को एक ब्रेजा कार की बॉडी में बनायी गयी विशेष जगह से करीब 3700 कारतूस बरामद किये गये. इसके साथ कार में सवार दो सप्लायरों को गिरफ्तार कर किया गया. दोनों सप्लायरों से एसटीएफ व कैमूर पुलिस विस्तार से पूछताछ कर इस गिरोह का खुलासा करने में जुटी है. कारतूस को बिहार में किस जगह सप्लाइ के लिए लाया जा रहा था, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है. गिरफ्तार सप्लायरों की निशानदेही पर नालंदा में जिला पुलिस व एसटीएफ ने छापेमारी की. इस दौरान 745 कारतूस बरामद किये गये. खबर लिखे जाने तक कैमूर से नालंदा तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है