भभुआ सदर.
चैनपुर थाना क्षेत्र के जगरिया गांव में भारी बारिश के बीच मिट्टी की दीवार गिरने से दबकर एक 60 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति की पहचान जगरिया गांव निवासी स्व गुपुत राम के पुत्र रामपति राम के रूप में की गयी है. हादसे के संबंध में परिजनों ने बताया कि बुधवार को लगातार हो रही बारिश के दौरान व्यक्ति अपने मिट्टी के घर के अंदर बैठे हुआ था. इसी बीच मिट्टी की दीवार वृद्ध के ऊपर आ गिरी. इससे दीवार में दबकर व्यक्ति की मौत हो गयी. हादसे के तुरंत बाद लोगों ने मिट्टी के बीच दबे व्यक्ति को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला़ साथ ही उस व्यक्ति को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया. डॉक्टर ने व्यक्ति की जांच कर मृत घोषित कर दिया. इसके बाद चैनपुर पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ गुरुवार सुबह डॉक्टर डॉ श्यामाकांत ने शव का पोस्टमार्टम किया़ फिर पुलिस ने दाह-संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है