चैनपुर.
थाना क्षेत्र के तिवारी गांव में बच्चों के झगड़े को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने मां-बेटे को मारपीट कर जख्मी कर दिया. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किया गया. घायलों में तिवई गांव निवासी इरशाद आलम की पत्नी शाहजहां खातून व उसका पुत्र आफताब आलम शामिल हैं. शाहजहां खातून ने चैनपुर थाना में आवेदन देकर बताया है कि वह अपने घर के पास अपनी जमीन पर घास साफ कर रही थी. तभी बच्चों के झगड़े को लेकर गांव के विकास कुमार, आकाश कुमार, अजय राम, वीरेंद्र राम सहित अन्य लोग आकर गाली-गलौज करने लगे. मना करने पर आरोपितों ने मारपीट शुरू कर दी. आवेदन में महिला ने बताया कि शोरगुल सुनकर उसका पुत्र आफताब आलम उसे बचाने आया, तो उन लोगों ने आफताब के साथ भी मारपीट की. इससे वह भी घायल हो गया. थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है