रामपुर… प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पसाई के पंचायत भवन पर मंगलवार को 20 सूत्री अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता व मोहम्मद साजिद आलम पंचायत सचिव की देखरेख में एक बैठक की गयी. बैठक में रूबी कुमारी स्वच्छता सुपरवाइजर, कार्यपालक सहायक नंदनी कुमारी सहित सभी वार्ड सदस्य, सफाई कर्मी व अन्य लोग उपस्थित थे. इसकी जानकारी देते हुए सुपरवाइजर रूबी कुमारी ने बताया कि हरेेक वार्ड के घर-घर जाकर कूड़ा उठाव और नाली गली की साफ सफाई करने से संबंधित बैठक में रखा गया था. बैठक में उपस्थित लोगों को पंचायत सचिव साजिद आलम ने कहा कि 80 प्रतिशत बीमारियों की जड़ गंदगी ही है, अगर आप लोग बीमारी जड़ से समाप्त करना चाहते हैं तो साफ सफाई पर जरूर ध्यान दें. स्वच्छता के सात मूल मंत्र हैं, जिसे अपना कर ध्यान देते हुए हम अपने आप को अपने परिवार को व समाज को भी स्वच्छ व स्वस्थ रख सकते हैं. जैसे पेयजल की स्वच्छता, दूषित जल की सही निकासी, भोजन की स्वच्छता, कूड़ा कचरा व गोबर का सही ढंग से निबटारा, मानव मल मूत्र का सुरक्षित निबटारा, व्यक्तिगत स्वच्छता व सामूहिक स्वच्छता को अपनाकर बीमारी दूर भगाया जा सकता है. स्वच्छता किसी एक कि नहीं बल्कि हम सबकी जिम्मेदारी है, आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि अपने घर परिवार के साथ-साथ गांव, पंचायत, प्रखंड व जिले को स्वच्छ, स्वास्थ्य व सुंदर बनायेंगे. इस तरह स्वच्छता के संदेश के साथ बैठक समाप्त हुई. …पसाई पंचायत भवन पर बैठक पर स्वच्छता पर दिया गया जोर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है