भभुआ सदर. शुक्रवार को साढ़े 12 बजे जुमा की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद जा रहे एक 70 वर्षीय वृद्ध की स्कूटी के धक्के से मौत हो गयी. मृत वृद्ध शहर के वार्ड 16 निवासी स्व सुलेमान अंसारी के बेटे मो अली हसन अंसारी बताये जाते है. हादसे के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध शुक्रवार को जुमा होने की वजह से दोपहर साढ़े बारह बजे पैदल ही सब्जी मंडी में स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए जा रहे थे. जाने के दौरान ही पश्चिम बाजार स्थित छोटकी पुल के समीप तेजी से जा रहे एक स्कूटी सवार ने वृद्ध को जोरदार धक्का मार दिया. स्कूटी के धक्के से वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए परिजन और आसपास के जुटे लोग सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के क्रम में वृद्ध ने दम तोड़ दिया. इधर, सड़क हादसे में वृद्ध की मौत होने की सूचना पर नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची, जहां पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया. घटना की जानकारी पर पूर्व नप अध्यक्ष अमजद अली सहित काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल में जुट आये, जिनके द्वारा परिजनों को ढांढस बंधाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है