रामपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अमांव की मुखिया लक्ष्मीना देवी की अध्यक्षता व विकास मित्र शहोदरा देवी व स्वच्छता सुपरवाइजर मुनीलाल राम के नेतृत्व में जीविका समूह की दीदियों की उपस्थिति में शुक्रवार की देर शाम नशा मुक्ति को लेकर कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च गांव के अनुसूचित टोला स्थित भीमराव आंबेडकर स्थल से नशा के विरुद्ध नारे लगाते पूरे गांव का भ्रमण कर पुनः आंबेडकर स्थान पर पहुंच शपथ लेते हुए समापन किया गया. इस कार्यक्रम में आंबेडकर किशोर समूह, दीप जीवन किशोरी सामूह, अमृत किशोरी समूह व गांव की युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान मुखिया लक्ष्मीना देवी ने कहा नशे की लत आज कई परिवारों को बर्बादी की तरफ धकेल रही है, लिहाजा इस चुनौती से निबटने के लिए आप लोगों से आग्रह है कि मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले के विरुद्ध हम लोग पुलिस का सहयोग करें. साथ ही नशा नाश की है जड़, नशे का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगा लोगों को जागरूक किया गया. मौके पर उप मुखिया सुदर्शन पासवान, मुखिया प्रतिनिधि संजय राम, सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है