28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : स्वच्छता रैंकिंग में मोहनिया नगर पंचायत को मिला 122वां स्थान

Kaimur News : 2023 में स्वच्छता रैंकिंग में मोहनिया नगर पंचायत को मिला था 168वां रैंक

मोहनिया शहर. देशभर में स्वच्छता को लेकर होने वाले रैंकिंग में मोहनिया नगर पंचायत का इस वर्ष स्टेट रैंक में 122वां स्थान आया हैं. जबकि, स्वच्छता में पिछले वर्ष 168 वां रैंक आया था. पिछले वर्ष से प्रदर्शन बेहतर हुआ है. लेकिन, अभी भी काफी सुधार करने की जरूरत है. वहीं, इस वर्ष देश भर में 1458 वां रैंक आया है, जबकि पिछले वर्ष 3602वां रैंक आया था. मालूम हो की हर वर्ष स्वच्छता को लेकर देशस्तर पर स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण किया जाता है. इसके अंतर्गत 2024 में भी स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण किया गया था. इसमें इस वर्ष की जारी रैंकिंग में पिछले साल के तुलना में बेहतर प्रदर्शन हुआ है. लेकिन, अभी भी साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत को विशेष ध्यान देने की जरूरत है. मालूम हो की नगर पंचायत का गठन हुए करीब 13 वर्ष हो गये हैं, लेकिन अभी तक कचरा निस्तारण काे लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. इसके साथ ही शहर से निकलने वाले कचरे को आंबेडकर पार्क के पीछे रखा जाता है. इसके कारण सड़क से गुजरने वाले लोग दुर्गंध से परेशान रहते हैं. ऐसे में पिछले वर्ष स्टेट लेवल पर 168वां रैंक आया था. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 3602वां रैंक आया था. जबकि, इस बार स्टेट लेवल पर 122वां स्थान, तो राष्ट्रीय स्तर पर 1458वां रैंक आया हैं. इसके लिए और बेहतर करने की जरूरत हैं. इस प्रकार किया जाता है स्वच्छता सर्वक्षण भारत सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता और साफ-सफाई के स्तर का आकलन करने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण किया जाता है. यह स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत एक वार्षिक कार्यक्रम है. जिसे आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय से लागू किया जाता है. स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरों को उनकी स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति और जनभागीदारी के आधार पर रैंकिंग दी जाती है. यह प्रक्रिया कई घटकों पर आधारित होती है. इसमें शहरों में ठोस कचरा प्रबंधन (कचरा संग्रह, प्रसंस्करण और निपटान, सीवेज और सेप्टेज प्रबंधन, सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति और रखरखाव, खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति, पर आकलन किया जाता हैं. इसमें नागरिकों से ऑनलाइन और ऑफलाइन सर्वेक्षण के माध्यम से राय ली जाती है, जिसके आधार पर रैंकिंग जारी किया जाता हैं. क्या कहती हैं सहायक स्वच्छता पदाधिकारी सहायक स्वच्छता पदाधिकारी कृति शुक्ला ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में मोहनिया नगर पंचायत का स्टेट लेवल पर 122वां स्थान आया है. जबकि राष्ट्रीय स्तर पर 1458 वां रैंक आया हैं, जो पिछले वर्ष से बेहतर है. क्या कहते हैं नगर पंचायत के ईओ इस संबंध में नगर पंचायत के इओ सुधांशु कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष से स्वच्छता का सर्वेक्षण में सुधार हुआ है. स्वच्छता के क्षेत्र में और सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel