अधौरा. प्रखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. पहले पानी में ही प्रखंड क्षेत्र के काफी संख्या में किसान धान के बीज खरीदने को लेकर अधौरा बाजार में देखे गये, जिससे बीज दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही. जबकि, अधिकांश गांव के किसान उत्तर प्रदेश खलियाडी बाजार में चले जाते हैं, जबकि कृषि विभाग द्वारा केवल 64-44 ही बीज मिल रहा है. कुछ किसान इस बीज को भी खरीद रहे हैं, लेकिन दो दिनों से यह बीज भी नहीं मिल रहा है, जिसे लेकर किसान महंगे बीज बाजार से खरीदने को मजबूर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है