22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्वतपुर में बिजली चोरी करते एक धाराया, 78 हजार लगा जुर्माना

चैनपुर थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में विद्युत विभाग ने की छापेमारी

चैनपुर.

थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव में विद्युत विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान एक व्यक्ति को बिजली चोरी करते पकड़ा गया. कनीय विद्युत अभियंता शंभू कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उक्त व्यक्ति पर 78696 रुपये का जुर्माना लगाया है़ साथ ही संदीप तिवारी पर छापेमारी करने गये छापेमारी दल के कार्य में बाधा उत्पन्न करने व धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है. कनीय विद्युत अभियंता ने बताया कि सूचना मिली थी कि पर्वतपुर गांव में एक व्यक्ति अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहा है़ इसके बाद पर्वतपुर गांव निवासी संदीप तिवारी के घरेलू परिसर में छापेमारी की गयी. इस दौरान पाया गया कि उनके घरेलू परिसर में विद्युत कनेक्शन तो लिया गया है, लेकिन मीटर से बाइपास कर बिजली की चोरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस बिजली चोरी से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को लगभग 78696 रुपये के राजस्व की क्षति का अनुमान है. उन्होंने बताया कि इस दौरान संदीप तिवारी के द्वारा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न किया गया एवं छापेमारी दल को भविष्य में देख लेने व जान से मारने की धमकी भी दी गयी. साथ ही चोरी का काउंटर केस की धमकी देते हुए छापेमारी दल को भयभित किया गया. इससे छापेमारी दल आगे का कार्य छोड़ कर वापस आ गये. इससे आगे छापेमारी नहीं हो सकी. उन्होंने बताया कि संदीप तिवारी के विरुद्ध चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कुल 78696 रूपये का जुर्माना लगाया गया है. इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करते हुए इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel