भभुआ सदर.
शुक्रवार दोपहर सोनहन थाना क्षेत्र के सैथा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से छत पर खेल रही एक छह वर्षीय बच्ची बुरी तरह से झुलस गयी. आकाशीय बिजली की चपेट में आयी बच्ची सैथा गांव निवासी बाबूलाल राम की बेटी शिवानी कुमारी बतायी जाती है. बच्ची के घरवालों ने बताया कि बच्ची शुक्रवार को दोपहर एक बजे छत के ऊपर खेल रही थी, इसी दौरान बच्ची पर आकाशीय बिजली गिर गयी. इस हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गयी, जिसे परिजनों ने तत्काल सदर अस्पताल ले गये जहां भर्ती कर बच्ची का इलाज किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है