भभुआ शहर.
जिले के किसानों को फसल विविधीकरण योजना के तहत अमरूद, आंवल, एप्पल बेर, नींबू की बागवानी करने पर विभाग से लागत खर्च का 50 परसेंट का अनुदान दिया जायेगा, जहां बागवानी करने वाले किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सहायक निदेशक उद्यान डॉक्टर अभय कुमार गौरव ने बताया कि विभाग ने कैमूर जिले को वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य योजना मद से फसल विविधीकरण योजना के अधीन विशेष बागवानी के अंतर्गत आंवला नींबू अमरूद आदि की बागवानी करने के लिए जिले में 70 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त है. योजना का उद्देश्य फसल विविधीकरण के अंतर्गत विशेष बागवानी फसलों के क्षेत्र विस्तार के लिए किसानों को अनुदान देकर उनकी आय में वृद्धि करना व जलवायु परिवर्तन के अनुरूप फसल पद्धति विकास करना है. बागवानी करने में प्रति हेक्टेयर एक लाख रुपये खर्च होता है. इसमें 50 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जायेगा. किसानों को यह अनुदान दो किस्तों में दिया जायेगा, जिसमें प्रथम वर्ष में तीस हजार रुपये व दूसरे वर्ष में 20 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर लाभार्थी को भुगतान किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है