24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुआंव मेला मैदान से कट्टे के साथ एक धराया

नुआंव मेला मैदान से शराब तस्करी के मामले में पहले भी दो बार जेल जा चुका है गिरफ्तार मुन्ना यादव

नुआंव.

थाने के पीएसआइ आशुतोष कुमार ने बाजार के पूरब मेला मैदान के समीप सोमवार की देर रात गश्ती के दौरान देसी कट्टे के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया. धराये आरोपित की पहचान नुआंव निवासी सुभाष सिंह के बेटे मुन्ना सिंह यादव के रूप में की गयी. उक्त मामले में पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मेडिकल परीक्षण के बाद आरोपित को मोहनिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उक्त मामले में पीएसआइ आशुतोष कुमार ने थाने में आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. प्राथमिकी में बताया गया है कि सोमवार की देर शाम वह अपने सिपाही मदन कुमार राम, सुनील कुमार पांडेय के साथ छापेमारी के लिए निकले थे. रात में नुआंव बाजार से सातोंएवती के तरफ जा रहे थे़ इसी दौरान पशु मेले के पास गोलू फर्नीचर की दुकान के सामने पुलिस वाहन को देख एक व्यक्ति तेजी से भागने लगा़ जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. तलाशी के दौरान उसके कमर से एक कट्टा बरामद किया गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया़ कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए मेडिकल परीक्षण के बाद मोहनिया न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताते चलें पकड़ा गया मुन्ना सिंह यादव पूर्व में शराब तस्करी मामले में दो बार पशु मेला मैदान से भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार कर दो बार जेल भेजा जा चुका है. इस बार आरोपित शराब के साथ नहीं, बल्कि अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है. उक्त संबंध में थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया सोमवार कि रात गश्ती के दौरान पीएसआइ आशुतोष कुमार ने आरोपित मुन्ना को पकड़ा़ उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel