भभुआ सदर.
जिले के चैनपुर व चांद प्रखंडों में बुधवार को चलंत लोक अदालत आयोजित की गयी. चैनपुर प्रखंड में आयोजित लोक अदालत में न्यायिक सदस्य श्री मृत्युंजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सदस्य शिवानंद गिरि व सामाजिक कार्यकर्ता व सदस्य राजेश कुमार ने मामलों के समाधान को लेकर जानकारी दी. इस दौरान अंचलाधिकारी चैनपुर, वन विभाग के अधिकारी, बैंक अधिकारी, बीएसएनएल कार्यालय के कर्मचारी, माइंस इंस्पेक्टर और भभुआ लोक अदालत के प्रतिनिधि विनीत कुमार तिवारी भी मौजूद रहे. चैनपुर प्रखंड में छह दाखिल-खारिज व 15 बैंक से संबंधित मामलों सहित कुल 21 मामलों का आपसी सुलह के आधार पर सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया. उधर, चांद और दुर्गावती दोनों प्रखंडों के मामलों का निबटारा करने हुए इसका आयोजन किया गया. न्यायिक सदस्य मृत्युंजय कुमार सिंह, अधिवक्ता सदस्य शिवानंद गिरि व सामाजिक कार्यकर्ता सदस्य राजेश कुमार ने यहां मुकदमों का संचालन किया. इस सत्र में भी आमजन को न्याय के सिद्धांतों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में अधिकार मित्रों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिकार मित्र रिंकू देवी, दीपक सिंह, राजेश कुमार केशरी, सत्येंद्र सिंह व रूबी गुप्ता का महत्वपूर्ण सहयोग रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है