26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News : प्रत्येक पंचायत में एक मॉडर्न टोला बनाने पर हो रहा विचार : डीडीसी

गुरुवार को बेलौड़ी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मीर इमरान ने अपने मुखिया साथियों के साथ नव विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया

मोहनिया सदर. गुरुवार को बेलौड़ी पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मीर इमरान ने अपने मुखिया साथियों के साथ नव विकास आयुक्त सूर्य प्रताप सिंह से मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि मुखिया पंचायत के विकास की रीढ़ है, पंचायत के विकास में आप सभी लोगों का विशेष सहयोग होता है. मेरी प्राथमिकता होगी कि सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ लोगों तक पहुंचाया जाये. इसी क्रम में उप विकास आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक पंचायत में एक मॉडर्न टोला बनाने पर विचार किया जा रहा है. यदि यह विचार सकारात्मक रहा तो इसके लिए सरकार को प्रपोजल तैयार कर भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि हम प्रत्येक पंचायत का निरीक्षण करेंगे. योजनाओं को बारीकी से देखेंगे और सभी मुखिया के सहयोग से योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का पूरा प्रयास करेंगे. सरकार चाहती है कि जनहित के लिए जो भी योजनाएं बनायी गयी हैं, उनका भरपूर लाभ सभी को प्राप्त हो. हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं और इसका लाभ लोगों को दिलाएं. मीर इमरान के साथ मुखिया विजय कुमार, राम अवधेश सिंह, रंगलाल पासवान सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel