कर्मनाशा.
पीडीडीयू-गया रेलखंड पर दुर्गावती रेलवे स्टेशन के पूरब कर्णपुरा गांव के पास मंगलवार की सुबह किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपूरा गांव निवासी बिहारी राम के 40 वर्षीय बेटे श्रीराम के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव निवासी श्रीराम मंगलवार की सुबह रेलवे लाइन पार कर रहे थे. उसी दौरान वे ट्रेन की चपेट में आ गये. इससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गयी और इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी गयी. इसकी सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इधर, इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है