पुलिस की कार्रवाई के दौरान युवक को हथियार मुहैया कराने वाले दो आरोपित भागे
भभुआ सदर.
पुलिस ने इंस्टाग्राम पर हथियार लहराने के वायरल वीडियो पर कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है. जबकि युवक को हथियार मुहैया करनेवाले दो आरोपित पुलिस कार्रवाई के दौरान छत से कूदकर भाग निकले. सोशल मीडिया पर हथियार लहराने में धराया युवक शहर के पूरब मुहल्ला, वार्ड संख्या 25 निवासी जितेंद्र पासवान का बेटा चितरंजन कुमार बताया जाता है. मामले में आरोपियों के खिलाफ सदर थाने की एएसआइ श्रद्धा सुमन ने एफआइआर दर्ज करायी है. महिला एएसआइ ने बताया कि वह 17 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपित ने इंस्टाग्राम पर हथियार लहराते हुए वीडियो पोस्ट किया है. सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर पुलिस पहुंची तो आरोपी दरवाजा खोलकर भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया. लाशी के दौरान आरोपी के बेडरूमसे एक कारतूस बरामद किया गया. हालांकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया हथियार नहीं मिला. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने बड़े खान और समीर खान से उसने हथियार लिया था फिर उन्हीं को वह हथियार उसने सात हजार रुपये में बेच दिया. इसके बाद पुलिस वार्ड संख्या 22 निवासी बड़े खान उर्फ सादिक खान पिता नेहाल खान और उसके रिश्तेदार समीर खान को पकड़ने के लिए उनके घर में दबिश दी. लेकिन, दोनों पुलिस को चकमा देते हुए छत से कूदकर भाग निकले.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है