मोहनिया शहर. शहर के स्वर्ण दुकानदारों ने बुधवार को अपनी दुकानों को बंद कर चांदनी चौक पर घंटों जाम कर प्रदर्शन किया. इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर लगातार पुलिस द्वारा स्वर्ण दुकानदारों पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी भी की. इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा समझा-बुझाकर जाम को हटवाया गया. गौरतलब है कि भभुआ में चोरी हुए गहनों के मामले में पुलिस द्वारा रामगढ़ की दो दुकानों पर की गयी छापेमारी व कार्रवाई के विरोध में बुधवार को मोहनिया शहर के सभी स्वर्ण दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखीं. साथ ही चांदनी चौक पर पहुंच पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में सड़क को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. हाथ में तख्ती लेकर लोगों ने चांदनी चौक पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन के साथ अपनी मांगें रखीं. उनका कहना था कि प्रशासन द्वारा हम दुकानदारों के लिए किस तरह के गहने खरीदने हैं, इसकी गाइडलाइंस जारी की जाये. बिना वजह स्वर्ण दुकानदारों पर कार्रवाई न की जाये. सड़क जाम की सूचना पर पहुंची मोहनिया थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, तब जाकर लोगों द्वारा अनुमंडल कार्यालय में अपनी मांग से संबंधित पत्र दिया गया.
क्या कहते हैं स्वर्ण दुकानदार संघ के अध्यक्ष
इस संबंध में स्वर्ण दुकानदार संघ के अध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि हम लोगों की मांग है कि प्रशासन द्वारा एक गाइडलाइंस जारी की जाये कि किस तरह के सामान की खरीदारी हम लोग कर सकते हैं. रामगढ़ में हमारे दो स्वर्ण व्यवसायियों द्वारा वृद्ध महिला से पुराना गहना खरीदा गया, जिसे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. हमलोगों की मांग है कि पुलिस प्रशासन द्वारा बिना वजह स्वर्ण दुकानदारों को परेशान ना किया जाये और हम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पुलिस द्वारा ध्यान दिया जाये, जहां आये दिन स्वर्ण दुकानों में चोरी की घटनाएं हो रही है.
क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष
इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि अपनी कई मांगों को लेकर लोगों ने चांदनी चौक पर कुछ देर के लिए सड़क जाम की थी, जिन्हें समझा-बुझा कर जाम हटाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है