एसडीपीओ मोहनिया के नेतृत्व में कार्रवाई
प्रतिनिधि, दुर्गावती.
स्थानीय पुलिस 25 हजार रुपये के इनामी वारंटी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार ने कहा कि पुलिस अधीक्षक कैमूर के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में एक टीम गठित कर क्षेत्र के ही दरौली गांव निवासी सूबेदार सिंह के पुत्र लाखन सिंह उर्फ मनोज सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. लाखन सिंह उर्फ मनोज सिंह के ऊपर दर्जनों से अधिक संगीन मामलों में केस दर्ज है. वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है