26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुदरा ओवरब्रिज के पास बेलगाम टैंकर ने शिक्षिका को रौंदा, मौत

KAIMUR NEWS.थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुक्रवार की शाम बेलगाम टैंकर ने एक शिक्षिका को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही शिक्षिका की मौत हो गयी.

इंटर स्तरीय विद्यालय से छुट्टी होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग- 19 पर सासाराम जाने के लिए बस पकड़ने जा रही थी शिक्षिका

कुदरा:

थाना क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुक्रवार की शाम बेलगाम टैंकर ने एक शिक्षिका को रौंद दिया, जिससे घटनास्थल पर ही शिक्षिका की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतका उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदार नगर थाना क्षेत्र के देवल गांव के चंद्रशेखर सिंह की 55 वर्षीय पत्नी आशा कुमारी है. घटना की सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को विद्यालय की छुट्टी होने के बाद शिक्षिका बस पकड़ने के लिए भभुआ मोड़ पर पहुंची थी, जहां सड़क क्रॉस करने के दौरान टैंकर की चपेट में आ गयी, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. टैंकर से रौंदे जाने से शव पूरी तरह से छत विक्षत हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी. साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया.

पायलट बाबा की भांजी थी शिक्षिका

बताया जाता है कि शिक्षिका इंटर स्तरीय विद्यालय जहानाबाद कुदरा में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थी, जो पायलट बाबा की भांजी थी. प्रतिदिन सासाराम पायलट बाबा के आश्रम से कुदरा बस से अपनी ड्यूटी करने आती थी. वहीं मृतका का परिवार वाराणसी में रहता है. हादसा होने की सूचना पर मृतक के परिजन कुदरा के लिए रवाना हुए. इधर, पुलिस ने दुर्घटना में शामिल टैंकर को जब्त कर लिया है. वहीं पायलट बाबा के आश्रम सासाराम में भी मातम पसरा है.

यहां फुट ओवरब्रिज की मांग करते रहे हैं लोग

इधर, इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लिया गया है. पोस्टमार्टम में भेजने के लिए मृतक के परिजन के आने का इंतजार किया जा रहा है. दरअसल कुदरा ओवरब्रिज के पास आये दिन हो रहे दुर्घटना को देखते हुये स्थानीय लोगों ने वर्षों से यहां एक फुट ओवरब्रिज की मांग करते आ रहे हैं. जहां कई बार धरना, सड़क जाम व आंदोलन के बाद भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है. उक्त स्थल पर दर्जनों लोगों ने अपनी जान गवा चुके हैं. साथ ही कई घायल हो चुके है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel