चैनपुर.
थाना क्षेत्र के मझुई गांव निवासी सत्यनारायण सिंह यादव की पत्नी दौलत कुंवर ने चैनपुर थाने में आवेदन देकर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें गांव के ही राम मूरत सिंह पर घर में चोरी करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में उन्होंने बताया कि वह अपने पोते की पत्नी का इलाज कराने के लिए सासाराम गयी हुई थी. उन्होंने दिया आवेदन में बताया कि रात्रि में गांव के ही राममूरत सिंह यादव घर में घुसकर चोरी करने लगे. इस दौरान उनकी पोतियों की आंखें खुली, तो देखा कि सत्यनारायण सिंह यादव गहने लेकर भाग रहा है. जब पोतियों ने रोकने का प्रयास किया, तो वह उनके साथ मारपीट करने लगा. पोतियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए तो राम मूरत सिंह वहां से भाग निकला. इस संबंध में थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया की महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है