रामपुर.
प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा नामित एक-एक शिक्षक का बीआरसी सभागार भवन में मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय इको क्लब प्रशिक्षण का समापन हुआ. प्रशिक्षण लेखापाल हिमांशु शेखर पांडेय की देखरेख में आयोजित हुई. दो प्रशिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय सबार की शिक्षिका रिंकू कुमारी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय लेवा के शिक्षक सुजीत कुमार रहे. शिक्षिका श्री कुमारी ने बताया कि सभी शिक्षकों को इको क्लब के बारे में जानकारी दी गयी़ विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित उनके अभिभावक व ग्रामीणों को भी प्रेरित कर एक पेड़ लगाने व पर्यावरण से जुड़ने के लिए जागरूक करने की बात की गयी. ””एक पेड़ मां के नाम”” जरूर लगाने की अपील की गयी. प्रशिक्षक सुजीत कुमार ने कहा की अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ मां के नाम अभियान में लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है