मोहनिया के एनएच 19 पर देवकली गांव के पास हुई दुर्घटना
प्रतिनिधि, मोहनिया शहर.
थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर देवकली गांव के पास गुरुवार की देर शाम बड़े भाई के तेरहवीं का समान खरीद कर घर जाने के दौरान बाइक सवार पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. मृतक दुर्गावती थाना क्षेत्र के अवहरिया गांव निवासी रमेश पांडेय के पुत्र अभिजीत पांडेय व घायल इसी गांव के स्वर्गीय बिंदू गुप्ता के पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता बताया जाता है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अभिजीत पांडेय के बड़े भाई की तेरहवीं थी, इसलिए वो अपने दोस्त के साथ बाइक से मोहनिया सामान की खरीदारी करने आया था. जहां से खरीदारी कर गुरुवार की देर शाम वापस घर जा रहा था, तभी देवकली के पास पीछे से एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोग दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल ले गये, जहां एक युवक को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया तो दूसरे युवक काे प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. दुर्घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची जिला पार्षद गीता पासी ने घायल के इलाज में हर संभव मदद का आश्वासन दिया.
इधर, इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने बताया कि ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी है, जबकि दूसरा बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे प्राथमिक इलाज के बाद ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया है.मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है